संदेश

भावना लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

"गणतंत्र दिवस की असली शक्ति: बच्चों के साथ मिलकर राष्ट्रीय भावना का उत्सव"

चित्र
गणतंत्र दिवस  भारत के इतिहास का एक अहम् दिन है इस दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था और तब से हर साल इस दिन को हम पूरे देशभर में गर्व और सम्मान के साथ मानते है।  इस दिन का महत्त्व केवल संविधान के लागू  होने तक  सिमित नहीं है । बल्कि  यह हमें हमारे  अधिकारों, कर्तव्यों  और स्वतंत्रता  की याद भी दिलाता है। गणतंत्र दिवस के आयोजन मुख्य रूप से राजपथ पर होने वाली भव्य परेड से जुड़े होते है। राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा इस दिन को खास बनाने के लिए स्ट्रीट , झुग्गी-झोपड़ी, स्लम, निचली बस्तियों के बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस मनाने से न केवल बच्चों में देश भक्ति की भावना जाग्रत होती है बल्कि यह समाज में समानता और भाईचारे का सन्देश भी देता है।  सड़क के किनारे रह रहे इन बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस मनाने का मुख्य कारक है जैसे देशभक्ति का संचार, समाज में एकता का सन्देश, सीखने का अवसर, समाज के कमजोर वर्गों के साथ मनाना न केवल बच्चों में देशभक्ति का भाव जाग्रत करता है।  बल्कि यह हमे एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र बनने के लिए भी प्रेरित करता है।  इस...

"छोटे प्रयास, बड़ा बदलाव : बच्चों में पर्यावरण संरक्षण की भावना का निर्माण"

चित्र
स्पैरो हाउस स्कूल को देने हेतु राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा जो पर्यावरण संरक्षण और वन्य जीवों की रक्षा के लिये एक अनूठी पहल की, जो न केवल शिक्षा का हिस्सा बल्कि समाज को जागरूक करने का एक प्रभावी तरीका साबित हुई है। बंया पक्षी को बचाने हेतु चिड़ियाघर वितरण इस कार्यक्रम ने छात्रों, शिक्षकों और समुदाय के बीच पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का अहसास करवाया है। यह कार्यक्रम विशेष रूप से बच्चों में प्रकर्ति और वन्य जीवों के प्रति सहानभूति और संरक्षण की भावना पैदा करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। चिड़ियाघर बंया पक्षी का एक छोटा सा घर है जो उनकी प्रजातियों को संरक्षित करने व् आश्रय प्रदान करता है ताकि इस प्रजाति को बचाया जा सकें और पर्यावरण के प्रति लगाव को सशक्त बनाया जाये ,यह एक सामाजिक कार्य है।  इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उनकी जानवरों से देखभाल उनके भोजन और सुरक्षा में कोई कमी न हो। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को यह समझाया की सिर्फ चिड़िया घर देकर बंया पक्षी को बचाना नहीं अपितु प्राकर्तिक संशाधनों और वन्य जीवों के संरक्षण की जिम्मेदारी भी हमारी है बच्चों को यह ...

ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाना- आशा और आत्मनिर्भरता का मार्ग

चित्र
मेरा नाम सुनीता है मैं एक बहुत गरीब और विधवा महिला हूँ मेरे 1 बेटा है जो बहुत छोटा है पहले तो जैसे तैसे मैं अपना गुजारा कर लेती थी परन्तु बच्चे की शिक्षा, घर खर्च की वृद्धि को देखते हुए मेरा कार्य करना बहुत जरुरी था ! लेकिन मुझे कोई राह , दिशा , जानकारी प्राप्त न होने के कारण दिल में डर का भाव बना रहता था ! फिर पड़ोस की महिला के द्वारा मुझे स्वयं सहायता समूह के बारे में पता चला ! जिसमे सभी महिलायें मिलकर एक समूह गठित करती है और अपनी छोटी छोटी बचतों से एक दूसरे की मदद करती है यह बात जानकार मैंने एक समूह में अपना नाम लिखवा लिया और अपनी समूह के बचत के माध्यम से अपनी छोटी मोटी जरूरतों को इसी से पूरा करने लगी ! परन्तु मैं स्वयं का अपना कोई रोजगार डालना चाहती थी ! फिर हमारे समूह को 1 वर्ष पश्चायत बैंक से ऋण प्राप्त हुआ और फिर मैंने अपने कृषि  कार्य को प्रारंभ किया ! धीरे धीरे मैंने इस कार्य से प्राप्त राशि को बैंक किश्त रूप में अपने ऋण में चुकौती करवाई ! अपने इस कार्य को करने में पूर्ण स्वतंत्र हो गई ! स्वयं सहायता समूह महिलाओ को वो मंच प्रदान करता है जहां पर उसे अपने विचार अभिव्यक्त...