संदेश

स्वच्छ लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एजुकेशनल फॉर एवेरी रूरल गर्ल्स - हाइजीन किट डिस्ट्रीब्यूशन -स्कूली बालिका

चित्र
जीवन में शारारिक स्वच्छता का अहम् योगदान है। यह हमको शारारिक रूप से स्वच्छ व् हाइजीन रखता है जिससे किसी प्रकार की बीमारी से हम ग्रसित नहीं होते है और स्वयं को हाइजीन बना पाते है। यह हमारी दिनचर्या का एक हिस्सा है। राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा एजुकेशनल फॉर एवेरी रूरल गर्ल्स कार्यक्रम के तहत वंचित स्कूली बालिकाओं को संस्था द्वारा हाइजीन किट दिया गया। लगभग 42 सरकारी स्कूल की 1500 बालिका को यह किट दिया गया। जो ग्रामीण स्तर पर उन्हें हाइजीनिक बनाने में सहयोग देगा। यह महिलाओं के मासिक चक्र के दौरान जो असुविधा उन्हें उठानी पड़ती है उनको दूर करेगा और शारारिक रूप से उनको स्वस्थ भी रखेगा।  राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा उन्हें इस कार्यक्रम के तहत अपने शरीर को कैसे स्वच्छ और स्वस्थ रखा जाए इस विषय पर पूर्ण जानकारी पोस्टर, सेल्फी, व्याख्यान, अभिव्यक्ति, रैली, प्रशोत्तरी के माध्यम से प्रदान की। इसमें उनको जो हाइजीन किट में सेनेटरी पेड, नैलकटर, हाथ धोने क साबुन, नहाने का साबुन, रुमाल, कंघा व् तेल की शीशी उपलब्ध करवाई गई। यह समस्त सामग्री उन्हें शारारिक रूप से स्वस्थ रखने में मददगार...

स्वच्छ भारत अभियान सपना भारत का आशाएँ हमारी

चित्र
  मेरा नाम शिवराज है मैं तिलोरा गाँव में रा.उ.मा. वि का अध्यापक हूँ भारत एक विकासशील राष्ट्र है यहाँ सरकार व संस्थाओं द्वारा हमारे भारतवर्ष में स्वच्छ व साफ सफाई हेतु क ई व्यापक अभियान चलाये जा रहे हैं जिस से देश व उसके सभी नागरिक साफ व स्वच्छ रहे ताकि हमें कोई बिमारियाँ न हो व हम सभी एक स्वस्थ जीवन जीयें | इसी संदर्भ में अजमेर की प्रतिष्ठित संस्था राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा ही बच्चों के साथ स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम स्कूल प्रांगण में किया गया | राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा स्कूल बच्चों के साथ प्रश्नोत्तरी,वाद विवाद,सेल्फी,हस्ताक्षर अभियान,पोस्टर प्रतिस्पर्धा ,भाषण व स्वच्छता की समस्त जानकारी के साथ बच्चों को इस विषय पर विस्तार से बताया गया व इसे अपनाने हेतु हैंड वॉश कैसे किया जाए, वहां साफ सफाई के बारे में बताया गया, सभी बच्चों ने इस कार्यक्रम को धैर्यपूर्वक सुना व समझा | इन सभी बातों को अपने हेतु बच्चों ने अपनी हामी दी | आज अगर देखा जाए तो वही विकसित देश तरक्की कर रहे हैं जो अपने घर ,परिवार , समाज देश को स्वच्छ और साफ रख रहे हैं | हमारा देश भी अब आगे बढ़ रहा ...

प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण: गाँव की नई पीढ़ी का संकल्प

चित्र
मेरा नाम अंकित है मैं कक्षा 8 वीं का छात्र हूँ और अजमेर के बुधवाड़ा गाँव में रहता हूँ | पयाऺवरण व प्रकृति भगवान् का दिया एक अमूल्य उपहार है हम सबको इसका संरक्षण व देखभाल करना अति-आवश्यक है प्रकृति से ही जीवन धरती पर संभव है | इसी संदर्भ में राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान संस्था द्वारा हमारे स्कूल प्रांगण में " फल व फूल बीज वितरण कार्यक्रम रखा गया | व बताया गया कि किस तरह हम प्रकृति में पयाऺवरण की रक्षा व सुरक्षा करें | संस्था द्वारा हमारे स्कूल में सभी बच्चों के साथ एक दिवसीय फल फूल बीज वितरण कार्यक्रम रखा गया जिसके तहत् सभी छात्र- छात्राओं को विभिन्न प्रकार के फल फूल के बीज बांटें गयें | व कार्यक्रम में बताया गया कि इन्हें किसी नम जमीन पर रोपे व इसका लालन- पालन करें | जब तक फल - फूल न देने लगे | व सभी बच्चों को यह भी शपथ दिलाई गई कि हमारे गाँव में जितने भी वृक्ष है उनका नाम अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर रखकर उनका संरक्षण व पालन पोषण करेंगे ताकि किसी अन्य वयक्ति के द्वारा ये काटा ना जाये व इनको कोई नुकसान पहुचाये |अगर कोई व्यक्ति ऐसा करें तो उसे समझाये और ना मानने की स्थिति में ...