"स्वास्थ्य की ढाल: झुग्गी-झोपड़ीवासियों को मलेरिया से सुरक्षा हेतु मच्छरदानी वितरण"

राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान (RSKS India) द्वारा शहरी क्षेत्रों की झुग्गी-झोपड़ियों, स्लम और सड़कों पर जीवन यापन कर रहे गरीब एवं वंचित परिवारों को मलेरिया और अन्य मच्छरजनित बीमारियों से बचाव हेतु मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह पहल उन समुदायों के लिए विशेष रूप से लाभकारी रही, जहां स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सीमित है और मलेरिया जैसी बीमारियाँ प्रतिवर्ष गंभीर संकट का रूप ले लेती हैं। संस्था ने वितरण से पूर्व लाभार्थियों की सूची बनाकर पारदर्शी ढंग से यह सामग्री वितरित की। कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को मच्छरदानी का सही उपयोग कैसे किया जाए, इस पर भी जागरूकता प्रदान की गई। संस्था के स्वयंसेवकों ने समझाया कि साफ-सफाई, ठहरे हुए पानी से बचाव और रात्रि में मच्छरदानी का प्रयोग मलेरिया को रोकने में अत्यंत कारगर उपाय हैं। यह वितरण सिर्फ एक सामग्री नहीं, बल्कि एक सुरक्षात्मक कवच था, जिससे वंचित परिवार अपने बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को बीमारियों से सुरक्षित रख सकें। गर्मी व बरसात के मौसम में मच्छरों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह पहल समय की बड़ी आवश्यकता थी। RSKS India का यह प...