संदेश

मिलन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खुशियों का उजाला : वंचित बच्चों के लिए दीपावली की रोशनी

चित्र
दीपावली खुशियों और प्रकाश का उत्सव है जो हमें सभी को प्रफुल्लित करता हैं ! सभी मन से कामना करते है की इस दिन लक्ष्मी उनके घर आये और धन्य , धान , सुख , सृमर्धि  ,सम्पदा से सभी को परिपूर्ण करें ! इस उत्सव पर बच्चों में उत्साह और खुशी हर जगह देखने को मिलती है  जिसमें नए परिधान, पटाखे, मोमबत्तियां, रौशनी और सारा बाजार सजा धजा मिलता है ! इस पर्व पर और अधिक खुशियाँ बिखरने के लिए राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा संचालित ड्राप आउट बच्चों की 6  पाठशाला के लगभग 160 बच्चों के साथ दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम मनाया गया ! ग्रामीण बच्चों को अपने मन के अनुरूप न तो ख़ुशी मिल पाती है ना वो अहसास प्राप्त हो पाता है ! संस्था द्वारा हर्षोउल्लास के साथ बच्चो ने यह त्यौहार मना कर अपनी आंतरिक मन की खुशियाँ जाहिर करी !  संस्था द्वारा प्रत्येक पाठशाला के समस्त बच्चों को नई ड्रेस, मिठाई, पठाखे, रौशनी व् मोमबत्तियां दी गई ! जिनको पाकर उनके चेहरे ख़ुशी से चहकने लगे ! फिर सभी को नए वस्त्र पहनाये गये , मिष्ठान से मुँह मीठा किया व् बच्चों ने अपने पटाखे भी जलाये तथा अपने घर को मोमबत्तियों के माध...

खुशी को सशक्त बनाना : होली और दोस्ती के बंधन बढाना

चित्र
  होली रंगों का त्यौहार है। सभी रंग हमें जीवन के एहसासों का अनुभव करते हैं और यह बताते हैं कि हर रंग जीवन में क्या अहमियत होती है। यह मिलन का त्यौहार है सभी आपसी प्रेम भाव सौहार्द्र से मिलते हैं। इस त्यौहार में बच्चे अधिक उत्साहित होते हैं और प्रेम पूर्वक इसे से मनाते हैं। समाज में कुछ वंचित वर्ग या गरीब बच्चों को यह सब नहीं मिल पाता है। इसलिए राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा हर वर्ष स्टीट व स्लम एरिया के बच्चों के साथ यह कार्यक्रम बड़ी धूमधाम उत्साह के साथ मनाया जाता है ताकि हर बचपन को उसके बचपन का एहसास हो सके और वो जिंदगी के हर क्षण का आनंद प्राप्त कर सके। राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान की टीम सर्वप्रथम स्ट्रीट व स्लम एरिया में जाकर बच्चों को एकत्रित करती है। फिर सभी को यथास्थान पर बिठाकर उनके साथ विभिन्न सास्कृतिक मनोरंजन कार्यक्रम किए हैं, जिसमें बच्चों को होली त्यौहार के बारे में बताया जाता है। वह उसके महत्व को समझाया जाता है। संस्था फिर बच्चों को पिचकारी, रंग, गुलाल, मिठाई में अन्य चीजों का वितरण करती है। इस में यह भी समझाया जाता है कि हमें की होली के त्योहार पर हानिकारक ...