संदेश

खाद् वितरण कार्यक्रम लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण: राजस्थान समग्र कल्याण संस्था की दिशा

चित्र
इस धरती पर वृक्ष पर्यावरण की जान है। हमारी धरती चारों और से पर्यावरण घिरी है। वृक्ष धरती के समस्त जीवों को जीवन देने का काम करते हैं। इस बढ़ते युग में सब जगह प्रकृति का सर्वनाश किया जा रहा है। व बेतहाशा वृक्षों की कटाई हो रही है। इस कारण ऑक्सीजन का स्तर गिरता जा रहा है। वह लोगों का स्वास्थ्य भी इससे प्रभावित हो रहा है। इसके लिए हम सब मानव जाति को इसके संरक्षण हेतु बेहद ठोस कदम उठाने पड़ेंगे। क्योंकि यदि इस धरती पर वृक्ष ही ना रहे तो यहां जीवन भी संभव नहीं हो पाएगा। राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान संस्था द्वारा इस सोचनीय कार्य हेतु कई ठोस सामाजिक कदम उठाए जा रहे हैं जिसमें हम सीमांत परिवार के साथ फलदार वृक्ष में खाद वितरण का कार्यक्रम कर रहे हैं।संस्था द्वारा अजमेर के 8 गांव में 25 सीमांत परिवारों के साथ फलदार वृक्ष व खाद वितरण कार्यक्रम रखा गया, जिसमें वर्षों के संवर्धन पर संरक्षण के बारे में समझाया। व अपने आस-पास में लगे पेड़ों के चारों और सफाई कर फिर किनारे पानी पिलाने हेतु गड्ढा किया |जिससे वृक्षों को बढने हेतु पानी दिया जा सके | सभी 25 परिवारों को संस्था ने फलदार वृक्ष जैसे आम,अनार, ...