संदेश

शिक्षा शिविर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शिक्षा के रंग: राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान का बाल शिविर

चित्र
 मेरा नाम राजू है और मैं घूघरा घाटी के स्लम बस्ती में रहता हूं। मेरी उम्र 14 वर्ष की है। मैं कक्षा 6 में पढ़ता हूं। शिक्षा हमारे जीवन में बहुत जरूरी है। इसके बिना हमें किसी भी तरह की ज्ञान प्राप्ति नहीं हो पाती है। हमारे मन के ज्ञान व कौशल को बढ़ाने के लिए शिक्षा एक सशक्त माध्यम है। व शिक्षा सबका शैक्षणिक अधिकार है। शिक्षण शिविर संक्षिप्त परंतु गहन हस्तक्षेप है जहां बच्चों को अधिकतम सीखने के लिए संयुक्त गतिविधियों की जाती है। राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा हमारे यहां छः दिवसीय शिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सीखने के लिए बहुत सारी गतिविधियां थी। इसी पद्धति से हमें गणित,विज्ञान, भाषा, अंग्रेजी जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं। इनमें खेल आधारित मॉडल के माध्यम से सुनने ,देखने ,व लिखने , बोलने,पढ़ने जैसे कार्य विभिन्न उपकरण के द्वारा समझाये जाते हैं। शुरुआत में बच्चों से नाम ,पता ,परिवार की स्थिति के बारे में सवाल किए जाते हैं।फिर धीरे-धीरे उनके सीखने के आधार पर शब्द समूह स्तर,पैराग्राफ स्तर,भाषा में कहानी स्तर, समूह व अंकगणित में संख्या पहचान, जोड़, बाकी आदि से विभाजित किया