संदेश

उत्त्साहवर्द्धन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रशिक्षण से सशक्तिकरण तक: कौशल विकास में ग्रामीण महिलाओं की यात्रा

चित्र
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा अजमेर के ग्रामीण भागो में उनके जीवन को निखारने व् विकासशील बनाने हेतु संस्था की टीम द्वारा 20 गांव में 650 महिलाओ के साथ जीवन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया। जिसमे उनको विभिन गतिविधियों के माध्यम से जीवन को बेहत्तर बनाने हेतु कई गतिविधिया उनके साथ करवाई जाती है। यह कार्यक्रम उनमे चेतना का विकास करता है और अपने जीवन को एक दिशा देने का काम करता है यह परम्परागत तरीको को पीछे छोड़ विकास की नै तकनीक व् मुद्दों पर चर्चा करता है।  इस प्रशिक्षण में लगभग एक गांव की 30 महिलाओ को इस कार्यक्रम में सम्मिलित किया जाता है और इनको कई गतिविधियों जैसे एक्टिविटी गेम्स ,रिंग,गिलास गेम्स  के माद्यम से , मैजिक , सांप सीढ़ी ,बैलून ,कांच की गोलियों के द्वारा रेस ,पेपर मार्कर इत्यादि के द्वारा उनका ज्ञान वर्द्धन किया जाता है इसमें 18 से 45 वर्ष की सभी बालिका व् महिलाये भाग लेती है। इस उत्त्साह वर्द्धन कार्यक्रम के माध्यम से उन सभी में जागरूकता का विकास होता है। व् अपने जीवन के नए नए आयामों का चुनाव करती है। ताकि अपने जीवन को और बेहतर और सुचारु रूप से चला सके।  जीवन को जीने