संदेश

सामाजिक कार्य लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आशा जगाना: राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के साथ शहरी झुग्गी-झोपड़ियों में शिक्षा के अंतर को पाटना

चित्र
मेरा नाम अनीता है। मैं एक पार्ट टाइम टीचर का जॉब करती हूं जिसमें समाज के पिछड़े,गरीब ,असहाय झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चे वह शहर की गंदी बस्तियों के पास रहने वाले बच्चों को शिक्षा संबंधी अक्षर ज्ञान गिनती पहाड़े, कविताएं कहानियां ,खेलकूद ,व प्रतियोगिताओं के माध्यम से उनके बौद्धिक स्तर व मानसिक स्तर सुधारने का कार्य करती हूं जिससे उनमें पढ़ने की भावना का विकास हो और अक्षर ज्ञान से वह सब शिक्षा के महत्व को अच्छे से समझ सके। राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा अजमेर के कई पिछड़े स्लम भागों में स्ट्रीट व खानाबदोश बच्चों के लिए यह शिक्षा का कार्य किया जा रहा है इस कार्य में मैं 2 वर्ष से जुड़ी हूं। इन बच्चों के पास ना तो रहने की जगह है ना खाने की और ना ही पढ़ाई करने का कोई साधन इनके पास उपलब्ध है। तो उनकी पढ़ाई वह इनका अध्ययन ज्ञान कैसे संभव हो सके ? राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा लगभग शहर की 35 जगह पर यह कार्यक्रम किए जाते हैं। जहां पर बड़ी संख्या में उन बच्चों को पाठशाला के रूप में बैठकर समस्त विषयों का अध्ययन करवाया जाता है। जिसमें सभी बच्चे बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और शिक्षा के

विद्यालयों को सशक्त बनाना: जल शोधन प्रणाली स्थापित करना

चित्र
मेरा नाम विशाल गुप्ता है मैं एक अध्यापक हूँ और पास के पींसागन गाँव में रहता हूँ | राजस्थान में एक ओर जहाँ पानी न होने की समस्या विघमान है वही कही पीने योग्य पानी में फ्लोराईड बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है | जिससे दातों व हड्डीयों के बहुत सारे रोग उत्पन्न हो जाते हैं | लगातार इसके सेवन से बहुत बीमार पड़ जाते हैं व क ई बार इससे मृत्यु तक हो जाती है | भारत सरकार द्वारा इस संदर्भ में कई जल स्वच्छता व जल संरक्षण के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं | हमारे स्कूल प्रांगण में पहले हैडपम्प से पीने योग्य पानी लिया जाता था जिसको सभी बच्चे व स्कूल प्रशासन पीने में काम लेता था | उस जल में ना तो कोई खनिज लवण थे नाजल जैसी स्वच्छता थी इसके सेवन से आये दिन कोई ना कोई बीमार पड़ जाता था | पानी में फ्लोराईड युक्त था जिसके कारण हड्डियों के रोग व दातों में दर्द की समस्या बढ़ गई थी | फिर स्कूल प्रशासन ने इस समस्या से उबरने हेतु सामाजिक कार्य कर रही राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान संस्था से सम्पऺक किया व इस समस्या से संस्था प्रतिनिधीयों को अवगत करवाया | संस्था द्वारा आश्वासन दिया कि इस समस्या का शीध्र समाधान वो क

टी.बी मरीजों को न्यूट्रैशन सामग्री वितरण कार्यक्रम

चित्र
 मेरा नाम मोहन है मैं एक पत्थर घिसाई कटाई कारीगर हूँ व अजमेर के ग्रामीण इलाके में रहता हूँ मेरे घर पर पत्नी व दो बच्चे हैं लगभग 3 वषोॅ से मुझे टी. बी हो गई है जिसके कारण दिन प्रतिदिन मेरा स्वास्थ्य गिरता चला गया  व मुझ में बहुत शारीरिक दुर्बलता आ गई है जिसके कारण मैं अपना कार्य सही से नहीं कर पाता हूँ | परिणामस्वरूप घर में गरीबी आ गई व आजिविका कठिन हो गई है  मैं अजमेर के सरकारी टी. बी हाॅस्पिटल से अपना ईलाज करवा रहा हू  फिर मुझे हाॅस्पिटल के डॉ से पता चला कि राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के द्वारा न्यूट्रैशन पोषण सामग्री दी जायेगी जिससे टी. बी के इस रोग से मुझे बहुत हद तक निजात मिलेगी कयोकि टी. बी मरीजों के लिए भोजन में उचित मात्रा में पोषक तत्व जैसे न्यूट्रैशन, प्रोटीन, विटामिन, काबोहाइटेड का होना अति आवश्यक है | मैंने भी अपना नाम उस लिस्ट में लिखवा लिया | फिर संस्था द्वारा मुझे न्यूट्रैशन, प्रोटीन, विटामिन सामग्री प्रदान की गई जिसमें अंडा, दालें, सोयाबीन, चैन, मूंग, फल व अन्य सामान दिये  जिसे प्राप्त कर चेहरा मुस्कान से भरा गया | दिन प्रतिदिन इसके सेवन से फिर मेरा स्वास्थ्य ठीक होने