शिक्षा मंजिलों को पाने का आसान रास्ता
मेरा नाम उषा पाराशर है मैं राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान मैं फ़ुल टाइम परमानेंट वर्कर हूँ मैं समाज के उस वंचित पिछड़े वर्ग मे जीवन यापन करने वाले बच्चो के साथ सामाजिक शिक्षा हेतु कार्य करती हूँ जिसमे शहरी बस्ती के गरीब झुग्गी झोपड़ी मे निवास कर रहे बच्चो को प्राथमिक शिक्षा ज्ञान दिया जाता है जिसमे उनकी बौद्विक समताये बढ़े व अपना विकास कर पाए | प्राथमिक शिक्षा ज्ञान मे इनको अक्षर ज्ञान ,गिनती ,पहाड़े ,कविताएं ,कहानिया ,रंगो के माध्यम से विभिन जानकारियां खेल कूद व विभिन प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से उनका बौद्विक सवर्द्धन किया जाता है इस प्रकिय्रा से उनमे पढ़ने की भावना का विकास होता है और व अक्षर ज्ञान के महत्व को भली भांति समझ पाते है राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा अजमेर के कई पिछड़े स्लम भागो मे खानाबदोश बच्चो के लिए प्रत्येक स्थान पर 30 से 35 बच्चो के साथ 6 दिवसीय शिक्षा कार्यक्रम चलाया जाता है जिसमे उनके मानसिक स्तर की वृद्धि हो सके व् उनकी बौद्धिक समताओं का उत्सर्जन हो सके ,यह 20 जगह करवाया जाना सुनिश्चित है जिसमे उनके विकास की प्रकिया को सुनिश्च...