संदेश

awareness लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शिक्षा मंजिलों को पाने का आसान रास्ता

चित्र
  मेरा नाम उषा पाराशर है मैं राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान मैं फ़ुल टाइम परमानेंट वर्कर हूँ मैं समाज के उस वंचित पिछड़े वर्ग मे जीवन यापन करने वाले बच्चो के साथ सामाजिक शिक्षा हेतु कार्य करती हूँ जिसमे शहरी बस्ती के गरीब झुग्गी झोपड़ी मे निवास कर रहे बच्चो को प्राथमिक शिक्षा ज्ञान दिया जाता है जिसमे उनकी बौद्विक समताये बढ़े व अपना विकास कर पाए | प्राथमिक शिक्षा ज्ञान मे इनको अक्षर ज्ञान ,गिनती ,पहाड़े ,कविताएं ,कहानिया ,रंगो के माध्यम से विभिन जानकारियां खेल कूद व विभिन प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से उनका बौद्विक सवर्द्धन किया जाता है इस प्रकिय्रा से उनमे पढ़ने की भावना का विकास होता है और व अक्षर ज्ञान के महत्व को भली भांति समझ पाते है     राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा अजमेर के कई पिछड़े स्लम भागो मे खानाबदोश बच्चो के लिए प्रत्येक स्थान पर 30 से 35 बच्चो के साथ 6 दिवसीय शिक्षा  कार्यक्रम चलाया जाता है जिसमे उनके मानसिक स्तर की वृद्धि हो सके व् उनकी बौद्धिक समताओं का उत्सर्जन हो सके ,यह 20 जगह करवाया जाना सुनिश्चित है जिसमे उनके विकास की प्रकिया को सुनिश्च...

शिक्षा ही भविष्य व चरित्र निर्माता

चित्र
 मेरा नाम अनीता है मैं अजमेर के स्लम एरिया मे रहती हूँ  मैं बहुत गरीब महिला हूँ  अपने बच्चो को शिक्षा व् आवास भी उपलब्ध नहीं करा सकती , मेरे 4 बच्चे है जो घर पर ही रहते है मैं उनको शिक्षा दिलवाने मे असमर्थ हूँ गरीबी के कारण परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल होता है जरुरतें हमेशा बनी रहती है मैं अस्थाई रूप से झोपडी मे निवास करती हूँ।  फिर एक दिन हमारे यहाँ राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान टीम के प्रतिनिधि आये और बताया की यहाँ रहने वाले बच्चो के साथ शिक्षा कार्यक्रम चलाएंगे जिसमे उन सभी बच्चो को प्राथमिक ज्ञान दिया जायेगा। जिसमे उनमे दुनिया की समझ का विकास होगा और आने वाले जीवन मे उनकी राहे उन्नत होगी , फिर उन्होंने 6 दिवसीय एक शिक्षा कार्यक्रम हमारे यहाँ प्रारंभ किया , सभी बच्चो ने इस कार्यक्रम मे उत्साह के संग भाग लिया जिसमे उनको अक्षर ज्ञान ,गिनती ,पहाड़े ,कविताये ,रंगो के माध्यम  से जानकारियां ,प्रतियोगिताएं ,खेलकूद ,पोस्टर ,आदि के द्वारा उन्हें ज्ञानात्मक ज्ञान प्रदान किया जाता है। जिसको देखकर जानकर वो भी भली भांति उनकी समझ मे समाहित होती है।  इस कार्यक्रम के ...

शिक्षा हर बालिका का अधिकार नए समाज की पहल

चित्र
 शिक्षा वो माध्यम है जो हमारी संकीर्णताओ  को दूर करता है और बौद्धिक क्षमताओं का विकास के आगे बढ़ने की राह अग्रसर करता है भारत में आज भी बालिका को शिक्षा से वंचित रखा जाता है उसे घरेलू कार्य ही करवाए जाते है जिस से उसका आने वाला कल ख़राब होता है राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्रारा इस हेतु सभी ग्रामीण इलाक़ों में सभी सरकारी स्कूलों में गरीब , निर्धन ,बेसहारा ,अनाथ , विकलांग ,बच्चों में राजस्थान  समग्र कल्याण संस्थान स्कूल बैग ,कॉपी , किताब ,स्टेसनरी ,रबर,पेंसिल ,पेन ,शापनर ,रंग ,ड्रांइग बुक,आदि का वितरण हेतु सर्वे कार्य सम्पादित किया जा रहा जिसमे यह सभी छात्रा को इसका लाभ प्राप्त हो सके व् अपनी पढ़ाई के अध्यनकर्ता को सुचारु रूप से संचालित कर सके और उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके।  राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्व्रारा समाज में उस विचारधारा को निरंतर दूर किया जाता है जिसमे छात्राओ को सामान  अधिकार है लड़का और लड़की दोनों को पढ़ने का पूर्ण अधिकार है हर कोई अपना आने वाला कल सुधारना चाहता है इस हेतु संस्था के प्रतिनिधि गांव की सरकारी स्कूल से मिलकर गरीब छात्रओ की एक सूची प्राप...

नई आशा की किरण जगाना पौधारोपण सबको अपनाना

चित्र
वृक्ष हमारे जीवन के लिए अतिआवश्यक है यह जीवन कि जान है धरती पर इसके बिना जीवन की कल्पना करना सार्थक नहीं यह हमें प्राणदायक वायु प्रदान करते है और जीवन संचारित करने हेतु बहुत सी वस्तुएँ भी इन से प्राप्त होती है जैसे ईधन के लिए लकड़ी ,खाने योग्य फल ,बीज ,छाल ,पत्ते ,और भीं प्राप्त वस्तुएँ, धरती पर मानव द्वारा अपने स्वार्थ पूर्ति  हेतु इसका हास्स किया जा रहा है निरंतर वृक्षो को काटा जा रहा है जिससे जलवायु परिवर्तन हो रहा है व् इसका विनाश सम्पूर्ण मानव जाति  पर पड़ रहा है यदि ऐसा ही चलता रहा तो पृथ्वी पर जीवन एक दिन संभव नहीं रह पायेगा। इस कड़ी में  राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा  श्रृंखला बृद्ध तरीके से गांव , शहरी ,कस्बों ,ढाणियों में पौधारोपण सर्वे कार्यक्रम करने हेतु प्रोसाहित किया जा रहा है।जिसको यह अपने घर ,खेतों के आसपास ,सड़क किनारे लगाकर उसका लालन पालन करे।  राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा 7 गांव के 65 कास्तकारों का सर्वे किया गया है   जिसमे उनको फलदार पौधो का वितरण किया और उनके लालन पालन के लिए उनको प्रेरित भी किया।  और पशुओं से इनकी ...

नई आशाओं के बीज रोपकर भविष्य को मदद करना

चित्र
प्रकृति ,पर्यावरण ,जलवायु,यह सभी हमारे जीवन के लिए नितांत आवश्यक है इसका रख रखाव और देखभाल करना हमारे लिए कितना जरुरी है इसी सन्दर्भे में अगर हमे फसलें अच्छी और कीटनाशक रहित मिलेगी तो हमारे सरीर पर इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा व् हमारा स्वास्थ सही रहेगा। राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान  द्व्रारा ग्रामीण इलाके में खाद बीज वितरण कार्यक्रम रखा जा रहा है।व् ग्रामीणों को इससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक बताया जा रहा है। प्राथमिक स्तर पर 5 गांव के 65 ग्रामीण कास्तकारो के साथ मिलकर इसे पूर्ण कर रहे है। इसमे ग्रामीणों को इकठा करके पूर्ण जानकारियाँ दी जाती है फिर उनके साथ मिलकर यह बीज वितरण कार्यक्रम किया गया ,यहाँ उन कास्तकारो को चिह्नित किया जो असक्षम है इन्हे खाद बीज देकर उनकी मदद हो सकती है।  यह बीज उत्तम कोटि के है जिसको रोप कर हम कीट नाशक बीजो से बचते है और इससे होने वाली हानि को भी हम दूर कर सकते है इनको बो कर इनसे गोबर से बनी खाद का प्रयोग करते है जिससे जमीं की उर्वेरकता बढ़े ,और जमीं की हानिकारकता मिटे। आजकल हम कृषि के परम्परागत तरीको को भूलकर नए संशाधनों का बहुत ते...

चिड़िया घर वितरण पर्यावरण सहयोग कार्यक्रम

चित्र
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्व्रारा सेव द बर्ड ( चिड़ियाघर ) वितरण  कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमे नन्ही बया को विलुप्ति से बचाने व् इनकी संख्या में वृद्धि को बढ़ावा दिया जा रहा है। पहले हमारे घर के आस पास और सही जगह सुबह शाम इनकी संख्या बहुतायत देखी जाती थी परन्तु प्रदूषण , कीटनाशक उपयोग ,वायुमंडल  में जलवायु परिवर्तन व् मानवीय हस्तछेप  के चलते इनकी संख्या निरंतर गिरती जा रही है राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्व्रारा इनको बचाने का प्रयास इस कार्यक्रम के तहत जारी है।  बया बहुत छोटा सा नन्हा पक्षी है यह कुछ भी खाकर अपना जीवन यापन कर लेता है इस पक्षी का परिस्तिथिक तंत्र में बहुत योगदान है यह छोटे छोटे कीट पतगे खाकर फसलों से होने वाले नुक्सान से हमें बचाती है और यह प्राणी एक सामाजिक प्राणी है संस्था द्व्रारा जो भी पर्यावरण प्रेमी या पक्षी प्रेमी होता है उसको संस्था एक चिड़ियाघर ,एक पानी का पात्र , एक फीडर वयवस्था उपलब्ध करवाती है जिसमे जीवन यापन अच्छे से हो सके व् उनको भोजन हेतु अपने खोंसले से दूर न जाना पड़े और ये अपनी वंश वर्द्धि अच्छे से कर सके।  चिड़ियाघर अधिकतर...

स्ट्रीट बच्चों के साथ न्यूट्रिशन और हाइजीन किट वितरण कार्यक्रम

चित्र
राज स्थान राजसमग्र कल्याण संस्थान द्वारा स्ट्रीट में रह रहे बच्चो के साथ 1 दिवसीय न्यूट्रिशन और हाइजीन किट वितरण कार्यक्रम किया गया।  जिसमे गरीब बच्चो को पोषण प्रदार्थ व् न्यूट्रिशन से भरपूर खाद्य सामग्री का वितरण किया जाता है और उनको स्वस्थ स्वास्थ हेतु कई जानकारिया प्रदान की जाती है व् उनको इस रोग से लड़ने हेतु हाइजीन किट भी वितरण किये जाते है।  संस्था द्वारा इन गरीब बच्चो के लिए पोषण शिविर समय समय पर लगाए जाते है जिसमे बच्चो को न्यूट्रिशन,प्रोटीन ,विटामिन ,कार्बोहाईटेड ,जैसे कई खाद्य सामग्री उनके हाथों को धुलवाकर प्रदान की जाती ही है कुपोषणता के शिकार बहुत सारे बच्चो को इस न्यूट्रिशनस  पाकर लाभ मिलता है। व् इसके  शारारिक विकास क्रम में सुधार आता है इसमें बच्चो को पनीर ,मिठाई ,फल , चने , अंकुरित दाल ,सोयाबीन ,दूध इत्यदि प्रदार्थ दिए जाते है क्रमिक शारारिक विकास में इसका महत्पूर्ण योगदान होता है। सभी को इस प्रदार्थ से होने वाले फायदे बताये जाते है। व् इसके वय्वहार में लेन के लिए बोला जाता है।  संस्था द्वारा इस तरह के कार्यक्रम से पोषण की जानकारियां सभी तक पहुँचत...

सक्षम भविष्य: राजस्थान में लड़कियों की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति

चित्र
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा हर वर्ष सरकारी स्कूल में अध्यनरत जरूरतमंद ,गरीब, बेसहारा, अनाथ,  निराक्षित, बालिका को स्कूली जरूरतों को पूरा करने के लिए संस्था द्वारा आर्थिक मदद व् प्रोत्साहन राशि  छात्रवृति के रूप में दी जाती है जिससे उनको आगे की स्कूली शिक्षा व् अध्ययन करने में कोई असुविधा का सामना न करना पड़े। कभी कभी अध्ययन करने में उनको गरीबी व् कई कारणों से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिससे वह ज्ञान अर्जित नहीं कर पाती है। और अपने भविष्य को अंधकार में डाल देती है। इस स्थिति से बचाने हेतु संस्था लगातार स्कूली बालिकाओ को शिक्षा के लिए प्रोत्शाहित करती है व् समय समय पर स्कूली जरुरतमंद सामग्री मुहैया करवाते रहते है।  राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा लगभग सरकारी स्कूलों का सर्वे कर 40 बालिकाओ का चयन किया गया जो की सभी गरीब व् जरूरतमंद थी। प्रत्येक बालिका को शिक्षा हेतू  2000/- प्रति बालिका को प्रोत्साहनराशि ( छात्रवृति ) के रूप में प्रदान की गई। जिससे वे अपनी जरूरतों को पूरा कर सके और उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके। किसी सामाजिक भलाई के लिए किया गया कार्य ...

The Victory !! Dussehra Mahotsav !!

चित्र
Dear Friend ! Dussehra is celebrated like a festival. This festival is celebrated in triumph over untruth. Evil prevalent in society is burnt as effigy of Ravana. Ravana is considered a symbol of evil and untruth, which is burnt away on the day of Dussehra which presents that truth always wins again untruth.   Rajasthan Samgrah Kalyan Sansthan organizes all the festivals that comes from time to time with the community. In this context, the Dussehra Festival was also organized by the organization. The organization celebrated the Dussehra festival with poor and deprived children from the urban slum area. On this occasion, the Ramayana was staged dramatically by the children of the slum region and the characters of the Ramayana were played. After the dramatic staging, all the children together lit an effigy of Ravana. The importance of Dussehra festival was explained to all children by the organization and also told them to follow the path of moral and truth. At the end of...

Together We Can for Betterment

चित्र
I am Razia, 32 years old. Effects of covid-19 will be for many years and it has destroyed many lives. I am physically disabled woman. This lockdown due to Covid-19 as made me unable to earn for myself. I am Sewing some clothes from the cloth material i had earlier so that when this will be over, I will be able to earn something for myself and my family in order to remove this debt from our head which is increasing day by day due to Covid-19. Your support can help me in making more clothes and also repaying our debt which was caused in order to get food materials for our family. SUPPORT HER/HIM FAMILY Support by going at these links:- https://bit.ly/2XlkQyX https://bit.ly/2ZUBcAb https://rsksindia.ngo/Donate/donateonline/ Together We Can Create A Brighter Tomorrow! #TogetherWeCan #Brighter #tomorrow #Create #marginalized #people #needy #ngo #Relief #Covid-19 #Help #support #PWB #RSKS #RsksIndia #Families #blessings #goodwork #labour #daily #wages #Lockdown #In...

The Street Hero !!

चित्र
My name is Lallu and I am 14 years old. I live in a remote village and I sing songs on roads to entertain people and then I ask for money. Everything was going good as I was able to eat two times a day but now due to covid-19, no one wants to listen to my songs as tourism is not allowed. I am unable to eat meal. My slum people share the food with me. With your donation I will be able to eat meal per day and also small children like me living in slums will have a hope that yes there is someone in this world who will help us. I will share my food with my slum people as nowadays  food is the only requirement and necessity in order to survive from this pandemic.   SUPPORT HER/HIM FAMILY Support by going at these links:- https://bit.ly/2XlkQyX https://bit.ly/2ZUBcAb https://rsksindia.ngo/Donate/donateonline/ Together We Can Create A Brighter Tomorrow! #TogetherWeCan #Brighter #tomorrow #Create #marginalized #people #needy #ngo #Relief #Covid-19 #Help #supp...

Save the innocent Sparrow Birds

चित्र
Namaste Patron ! Warm Greetings from RSKS India ..... M ost of us would have grown up listening to the chirps of sparrows, noticing these little birds prance around pecking at leftover food and insects in our backyards or being annoyed by the cacophony they create when they return to their nests in the evening.As children, we would havemarvelled attheir ability to build cosy nests in any part of the house or how they were so comfortable near us that they would not fly away unless you chase after them. As years went by, we learnt to take their presence for granted as is normally the case with anything that is neither exotic nor rare. Sparrows have lived near human settlements for several thousands of years primarily due to their ability to adapt their foraging habits according to their environments.These humble birds fed on grains as well as seeds of weeds, insects and pests, safeguarding our agricultural crops in the process. As humans moved to urb...

BE FREE; Happy Period with Sanitary Napkins!!

चित्र
Namaste ! Warm Greetings from RSKS India ..... If you are from India, chances are that the word ‘menstruation’ conjures up an uncomfortable image in your mind. This is because menstruation is a forbidden topic and is not discussed openly in India due to the stigma associated with it. In many parts of India, menstruating women are considered to be unclean. They are not allowed to enter the kitchen, visit temples or auspicious functions. Dasra, an NGO,did a report in 2014 titled Spot On!, which found that70% of the mothers, predominantly in rural and among lower income classes, consider menstruation as ‘dirty’ and most of them are not aware of what menstruation really is. It is little surprise then that most rural or urban poor girls, would not have heard of menstruation before they reach menarche, the onset of menstruation. The chronic lack of awareness about menstruation has led to the prevalence of unhygienic p...

Use Willpower & turn weakness into Strength

चित्र
चित्र
  Education Rajasthan state has 13.20 lakh shool drop-out children of 6 - 14 years age group according to the survery report 2013-14 of "Sarv Shiksha Abhiyaan" of the government of Rajasthan. It is a terrible figure of school drop-outs. Besides that the election commission has declared that one must pass minimum 8 th standard for the candidancy of Panchayat elections. This declaration has increased the importance of education more. As per sensex 2011, the state has 67.41 literacy rate which is not so good and the rate shows illiteracy and backwardness in the state. Rajasthan Samgrah Kalyan Sansthan is working on various educational models  with deprived section for the educational development and better literacy in which "Patshala" schools for school drop-out kids and breif syllabus of middle level education for women are managed in remote villages. Hundreds of women and children are getting quality education in these schools so that t...
चित्र
Women Empowerment More than 40 complaints against "violence against women", 10 rape cases registered everyday, 3 women are killed just because of dowry in every 48 hours. It is not a fiction but these are terrible facts of Rajasthan state. It is to be considered that these facts are official which get registered in various police stations of the state everyday. Hundreds of women, victims of violent persecution and outrage, don't even dare to come forward just because of family pressure, loss of shame amongst people and threat in this male dominated society and loose their identity in the darkness of anonymousness. Similarly, due to some traditional social evils such as dowry system, purda system and child marriage which have been practicing for many years, women don't have a special status in the society.   Rajasthan Samgrah Kalyan Sansthan has been organising so many women empowerment programs for marginalized and deprived women to buil...

Women Empowernment Story

चित्र

Financial Literacy

चित्र