संदेश

व्यक्तित्व लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्ट्रीट बच्चों के साथ क्रिसमस डे मनाना कार्यक्रम

चित्र
जीवन में खुशियाँ वो भाव है जो यदि किसी और के साथ साँझा की जाए तो यह दुगुनी हो जाती है हमारे यहाँ सभी धर्म समुदाय के त्यौहार बड़ी धूमधाम से हर्षोउल्लास के साथ मनाये जाते है। सर्दी में आने वाला क्रिसमस डे बच्चों का अत्यन्त प्रिय त्यौहार है जो बच्चों को बहुत उत्साहित करता है। विश्व के कई देश इस पर्व को मनाते है मान्यता है की इस दिन सांता क्लॉज बच्चों के लिए तोहफे लेकर आते है। राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा भी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी झुग्गी झोपड़ी, स्लम, स्ट्रीट में रहने वाले गरीब बच्चों के साथ यह त्यौहार बहुत हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।  बच्चें संस्था प्रतिनिधि को आता देख मुस्कुरा देते है जो उनके लिए खुशियों का खजाना लेकर आते है।  संस्था इन इलाकों में जाकर सभी बच्चों को एकत्रित कर उनके साथ क्रिसमस डे का जश्न मानती है। इसमें संस्था बच्चों को सांता क्लॉज की ड्रेस पहनाकर उनके साथ रंगारंग कार्यक्रम आयोजित करती है जिसमे गायन, वादन, नृत्य, खेलकूद व् बहुत सी सांस्कृतिक गतिविधियाँ उनके साथ की गई। सभी बच्चों ने इस कार्यक्रम में अति उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में स...

"ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर: महिलाओं के उज्जवल भविष्य की ओर"

चित्र
सुन्दर दिखना और दिखाना किसको अच्छा नहीं लगता है आज का युग बढ़ता हुआ युग है जिसमें सभी अपने रहने, खाने, पीने और शारारिक सुंदरता के विभिन्न साधनो का प्रयोग कर रहे है ! इसी कर्म में ब्यूटी पार्लर व्यवसाय महिलाओं की प्रमुख पसंद बना चुका है जिससे शारारिक सौन्दर्य बढ़ाने के साथ उसकी व्यक्तित्व को निखारा जाता है।  इसी को देखते हुये राजस्थान समग्र कल्याण द्वारा शहरी क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर  प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया। जिसमें संस्था प्रतिनिधि, मुख्य अथिति पार्षद और मास्टर ट्रेनर इस कार्यक्रम में मौजूद थे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के समक्ष एवं आत्मनिर्भर बनाना है जो इस कार्य को सीख कर स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर सकें।  कार्यक्रम का शुभारंभ पार्षद महोदया द्वारा किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये उन्हें सशक्तिकरण का आभास भी कराया बाद में मास्टर ट्रेनर द्वारा इस कार्यक्रम में जो सिखाया जायेगा उसकी विस्तृत रूप से सभी को बातें व् विषय बताये। जिसमे जीवन कौशल, मार्केटिंग, नेतृत्व क्षमता, उद्यमिता, प्राथमिक अभिविन्यास व् लीडरशीप जैसे कार्यक्रम भी इनके ...

संस्थान की क्षमता निर्माण पहल" : महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण कदम"

चित्र
स्वयं सहायता समूह एक विस्तृत कार्यक्रम है जिसमे ग्रामीण महिलाओं के जीवन स्तर  को एक मुकाम तक पहुंचाया जाता है ! जिसमे उनको प्रशिक्षण , क्षमता निर्माण कार्यक्रमों और ज्ञान साझाकरण के माध्यम से सदस्यो के कौशल और व्यक्तित्व क्षमताओ को निखार कर बेहतर बनाया जाता है ! स्वयं सहायता समूह भावना पैदा करके आपसी सहयोग को बढ़ावा देकर और सामूहिक निर्णय लेने को प्रोत्साहित करता है ! और हमारे समाज में सामाजिक एकजुटता को बढ़ावा देता है ! क्षमता निर्माण किसी व्यक्ति या संगठन की उत्पादन प्रदर्शन या तैनाती की सुविधा में सुधार  करना है ! क्षमता निर्माण निरंतर चलने वाली प्रकिर्या है जो समुदाय को किसी संकट की परिस्थिति में एक बेहतर तरीके से अपने कार्यो को अंजाम देने के लिए सुसज्जित है ! यह संस्थानों को विकसित करने में मदद करता है ! स्थानीय लोगों को स्थानीय मुद्दों पर खुद ही कार्यवाई करने के लिए प्रोत्साहित  करता है।  संस्था प्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीण भागों में लगभग 25 महिला स्वयं सहायता समूह के साथ यह कार्यक्रम किया गया ! जिसमे उनको पोस्टर, सेल्फी, व्याख्यान, व् विभिन्न प्रकार के खेलों के म...

"शिक्षा से सशक्तिकरण : सकारात्मकता और प्रतिभा का विकास"

चित्र
गुरु से हमे जीवन का सशक्त मार्ग मिलता है गुरु हमे शिक्षा के साथ बहुत सी बातों पर हमारा ध्यान केन्द्रित करते है ! जिसके माध्यम से हमें लक्ष्य प्राप्ति करने में सहायता मिलती है ! इसी संदर्भ में राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान , अजमेर की और से चलाया जा रही है ! इसी पाठशाला के सभी अद्यापिकाओ के साथ टी एल एम कार्यक्रम किया जाता है ! जिसका उद्देश्य पाठशाला में आये हुए बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है ! जो उनको वहां रहकर विभिन्न माध्यमो के जरिये बताया जाता है ! और  सकारात्मक विचारों से अवगत कराया जाता है ! पाठशाला चलाने का उद्देश्य मात्रा शिक्षा नहीं अपितु समस्त विषयों के ज्ञान को समाहित वरना भी है ! यह सफल जीवन यापन के लिए आवश्यक है ! जो सही दृश्टिकोण प्रदान करता है ! और विषय वस्तु को समझने की शक्ति भी हमें मिलती है ! इस कार्यक्रम में अद्यापिकाओ को पोस्टर, चार्ट, सेल्फी, रैली, अभिभाषण, अभिव्यक्ति, गायन, मंथन, खेलकूद, प्रतियोगिताएँ, बौद्धिक क्षमता प्रशिक्षण, प्रशनोत्तरी, गुणनफल, सामान्य ज्ञान, सवाल-जवाब आदि के द्वारा बच्चों को एक उत्साह ज्ञान उत्पन्न किया जाता है ! जो उसे जागरूक व् स्फूर्...

शिक्षा समाज का प्रथम सोपान और अभिव्यक्ति की आजादी

चित्र
  शिक्षा हमारे जीवन का आधार है ! इसके बिना जीवन की कल्पना करना निरर्थक है ! आज भी हमारे समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा नहीं दिया जाता है इसी कारण हमारी शिक्षा का स्तर अभी काफी नीचे सोपान पर है शिक्षा से वयक्ति के व्यक्तित्व का विकास होता है व् उसे उन्मुखीकरण की और अग्रसित करती है व् सकारात्मक विचारों को हमारे ह्रदय में जन्म देती है ! किसी भी स्वत्रंत व् विकासशील राष्ट्र के लिए शिक्षा सभी के लिए बहुत जरुरी है ! इस से नेतृत्व करने की क्षमता का विकास होता है व् सामाजिक द्रृष्टिकोण भी बदलता है परम्परागत कुरीतियाँ और विचारधाराओ को बदलना बहुत जरुरी है तभी हम अच्छे राष्ट्र व् समाज की परिकल्पना को सार्थक कर सकेंगे !    इसी सन्दर्भ में राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा अजमेर के लगभग 139  ग्रामीण स्कूलो में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ! जिसमें समाज व् गांव के निराश्रित ,गरीब ,असहाय ,विकलांग ,बेसहारा , बालिका को प्रोत्साहित किया जा रहा है ! जिसमे उनको वर्ष भर के लिए स्कूल बैग ,स्टेसनरी , कॉपी , किताब , जेयोमैट्री बॉक्स ,कलर सेट , पेन , रबर ...