संदेश

जरूरत लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

"ठंड से सुरक्षा, स्वास्थय की ओर कदम : गर्म जोड़े, सुरक्षित भविष्य"

चित्र
  राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा सर्दी के प्रकोप से ग्रामीण स्कूली बालिकाओं इसके बचाव हेतु जूते, मौजे, गर्म दस्तानें व् जैकेट का वितरण कार्यक्रम लगभग 42 स्कूलों में रखा गया।  सर्दी का मौसम हर किसी पर अपनी चुपके चुपके से छाप छोड़ता है। खासकर ग्रामीण बच्चों के लिए यह समय विशेष रूप से बहुत कठिन होता है। ठंडी हवा और बर्फीली रातों में उनका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है अगर उनकी सुरक्षा के लिए सही कदम नहीं उठाये जाते है ऐसे में ग्रामीण स्कूली बालिकाओं को सर्दी से बचाने के लियें जूते, मौजे और जैकेट वितरण एक महत्त्वपूर्ण कदम है।  आजकल कई स्कूलों और सामाजिक संगठन इन जरूरतों को पहचानते हुये बच्चों को ठण्ड से बचाने के लिये इस प्रकार की सामग्री वितरण करते है जिसमें राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान अग्रणी है। इन सामग्रियों से न केवल उनके शरीर में गर्मी बनी रहती है बल्कि उन्हें सुरक्षा और आत्मविश्वास का अहसास भी होता है।  जूते और मौजे - ठण्ड के मौसम में बच्चों के पैरों की सुरक्षा बेहद जरुरी होती है क्योकि ठंडी जमीन पर चलने से न केवल पैरों में दर्द हो सकता है बल्कि वे जल्दी बीमार...

सपनों की उम्मीद और शिक्षा की राह: एक बालिका की कहानी

चित्र
जिंदगी में अगर सपनें सच हो जाये तो जिंदगी के अरमान हो कुछ और होते है ! दुनिया में हर कोई सपने देखता है व् छोटे बड़े कुछ भी हो सकते है ! जिंदगी हर कोई अपने नजरिये से जीना चाहता है मगर सामाजिक रीति -रिवाज, रिश्ते, प्रचलन, दिखावा आदि में फंस कर ही रह जाते है ! कुछ ऐसा ही मेरे साथ हुआ ! मेरा नाम बरखा है मैं 16 वर्ष की हूँ ! मेरे माता पिता बहुत गरीब है हम घर में कुल 7 सदस्य है दादा दादी भी हमारे साथ रहते है शेष 2 मेरे भाई है वे स्कूल पढ़ने जाते परन्तु दादा जी की इच्छा है की मैं अपनी आँखो  से वो मेरी शादी देखें ! इसलिए पिता जी ने मेरा स्कूल छुड़वा दिया और मेरा रिश्ता तय कर दिया ! जिस वजह से मुझ में बहुत निराशा भर गई ! स्कूल जाने और आगे पढ़ाई करने का मैंने पिता जी कहा पर वह समाज, दादा के वचन और प्रथाओं से जुड़े थे ! इस लिए इंकार कर दिया !  फिर एक दिन स्कूल प्रशासन द्वारा एक गैर वित्तीय संस्थान जिसका नाम राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान है ! जो वंचित, गरीबी, निर्धन, विकलांग, जरूरतमंद बालिकाओं के लिए शिक्षा सम्बन्धी कार्य करती है उनके प्रतिनिधि हमारे घर आये और सभी परिवार जनों से बातचीत की ! उन...