संदेश

जीवन निवऻह लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आओ मिलकर हमारी धरती का श्रृंगार करें

चित्र
 प्रकृति में वृक्ष हमारे लिये जीवन का एक वरदान है | धरती पर वृक्ष से हमें स्वच्छ श्वास वायु प्राप्त होती है | जिसे हम ऑक्सीजन कहते हैं वृक्ष प्रकृति की ढाल की तरह है जो मिट्टी का अपरदन और सूखे जैसी भयावक स्थिति को रोकने का कार्य करते हैं | वृक्ष का हर भाग उसकी जडों से लेकर तने, फूल, पत्तियाँ, फल इत्यादि हम प्राप्त करते हैं | व कई वृक्षों से औषधीय सामग्री भी प्राप्त होती है | वृक्ष गुणों की भरमार है | वृक्ष का हर भाग हमारे जीवन के लिये उपयोगी है | संस्था द्वारा राजस्थान की भूधरा को देखते हुये फलदार व छायादार वृक्षों का वितरण किया गया | वृक्षारोपण से तात्पर्य वृक्षों के विकास के लिये नये पौधे लगाना व उनका संवर्धन कर धरती पर हरियाली की चादर फैलाना है वृक्ष मुख्य रूप से कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जनकर हमें प्राणदायिनी वायु ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जो जीवन के लिए अति आवश्यक हैं यह पर्यावरण से अन्य हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं जिससे प्रकृति में शुद्ध और ताजी वायु का संचार होता हैं | मेरा नाम जगदीश है और मैं अजमेर के पास मशिनिया ग्राम का निवासी हूँ | मेरे पास 1 बीघा का खेत है | परन्तु