संदेश

अभाव लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

घुमन्तु परिवारों के साथ मेक ए विश कार्यक्रम ( बारिश से बचाव )

चित्र
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा स्लम व् झुग्गी झोपडी व् निचली बस्तियों में संस्था प्रतिनिधियों ने गरीब बच्चो व् परिवार जनो के साथ मेक ए वीश कार्यक्रम किया गया ! जिसमे एरिया के सभी बच्चों के साथ बारिश में हमे हमारे शरीर का कैसे बचाव करना चाहिये क्योकि वर्षा में भीगने के कारण हमे सर्दी जुखाम, बुखार, हाथ पैर दर्द, पेट की परेशानी व् कई और समस्याएं भी हो जाती है ! ज्यादा पानी भराव क्ष्रेत्र में हमे संभलकर रहना चाहिए इसमें फिसलन बढ़ जाती है और पानी से खतरा उत्पन्न हो सकता है बिजली के पोल वाले स्थानों से भी दूर रहना चाहिये क्योकि बिजली से करट लगने का खतरा भी बढ़ जाता है !  सर्वप्रथम इस कार्यक्रम में बच्चों को शामिल किया जाता है गरीब तबके के बच्चों के पास हर वस्तु का अभाव होता है इसलिए संस्था द्वारा बारिश से बचाव हेतु बच्चों को जूते मौजे का वितरण किया गया ! जिसको पहनकर वे अपने नंगे पैर व् शरीर का इस बारिश से बचाव करेंगे और अपने शरीर को स्वस्थ्य रख सकेंगे ! समय समय पर इन बच्चों को इनकी आवश्यक्तानुसार जरूरत की सभी वस्तुएं प्रदान की जाती है ताकि इनको भी लगे हम भी दूसरे बच्चो जैसे ही है ! उ...

कुपोषण से लड़ना: शहरी गरीबी में पोषण शिविरों की भूमिका

चित्र
 मेरा नाम शंकर बावरिया है मैं पुष्कर की झुग्गी झोपड़ी इलाके में रहता हूं पेशे से मैं मांग कर अपने परिवार का जीवन यापन करता हूं मेरे तीन बच्चे हैं, व पत्नी और माँ घर में रहती है। गरीबी एक अभिशाप है जिसमें इंसान तिल तिल कर मरता है और कभी-कभी अपनी खाने तक की जरूरतों को पूरा नहीं कर पाता है । बच्चों और परिवार को कभी-कभी पोषण का अभाव वे खाने तक का अभाव हो जाता है। हमारे यहां राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान संस्था द्वारा गरीब बच्चों के लिए पोषण शिविरक कार्यक्रम समय -समय पर लगाए जाते हैं, जिसमें बच्चों को न्यूट्रिशन, प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट जैसी कई खाद्य सामग्रियां उनके हाथों को धूलवा कर उन्हें प्रदान की जाती है। इसके सेवन से इन बच्चों का स्वास्थ्य बहुत हद तक ठीक हो रहा है। वह उनके शरीर का विकास शनै-शनै हो रहा है। यह कार्यक्रम बच्चों के शारीरिक विकास में बहुत उपयोगी है। इसमें बच्चों को पनीर,मिठाई ,फल, चने, दाल, दूध आदि दिया जाता है जिससे बढ़ते बच्चों के लिए यह बहुत सहायक सिद्ध होता है। संस्था प्रतिनिधि इस कार्यक्रम से पहले स्वच्छता का सबको ज्ञान देते हैं ताकि सभी स्वस्थ व स्वच्छ रह...