संदेश

साधन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

परम्परागत सोच और आधुनिक स्वच्छता: ग्रामीण महिलाओं की स्वास्थ्य यात्रा

चित्र
आज के इस बढ़ते दौर में अगर हम परम्परागत बातें करे तो यह दक़ियासूनी बात होगी ! आज का युग आधुनिकतम है जहां विज्ञानं अपनी संभावनाओ को आगे बढ़ाते हुए मानव विकास के विभिन्न साधन उपलब्ध करवा रहा है ! जिसमे उनको शारारिक, मानसिक, आर्थिक लाभ की प्राप्ति हो सके ! परन्तु ग्रामीण भाग अभी नहीं इससे बहुत दूर और अछूते है इसका मुख्य कारण गरीबी, अशिक्षा, परम्परावादी विचार, सामाजिक कुरीतियाँ या पारिवारिक बंधन इसमें शामिल है ! महिलाओं में होने वाला ऋतु स्राव चक्र एक मासिक आम प्रकिर्या है ! जिसमे एक और तो शिक्षित समाज की महिलायें विज्ञानं के सहारे खुद को स्वच्छ व् स्वस्थ रखते हुए हाइजीनिक बन रही है व् सेनेटरी पेड का प्रयोग कर रही है तो दूसरी और अशिक्षित ग्रामीण भागों की महिलायें  आज भी पुराने कपड़ो का प्रयोग कर खुद को दूषित बना रही है व् कई घातक बीमारियों को स्वयं के लिए आमंत्रित कर रही है ! यह सोच ही आगे जाकर मृत्यु का कारण बनती है !  राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा इस वर्ष के प्रांरभ में ही ग्रामीण महिलाओं के साथ वृह्द पैमाने पर बी हैप्पी बी स्माइल कार्यक्रम किया गया ! यह कार्यक्रम लगभग 20 गा...

"सशक्त महिला, सशक्त समाज: संस्थान के माध्यम से महिला उद्यमिता का विकास"

चित्र
मेरा नाम रामावतार है में पुष्कर के नजदीक नाँद गांव में ग्राम सेवक के पद पर कार्यरत हूँ ! वैसे तो ग्राम पंचायत स्तर पर महिलाओ के लिए बहुत सारे कार्यक्रम पंचायत भवन पर किये जाते है ! परन्तु यह कार्यक्रम तक ही सिमित रह जाते है यह आगे गति या प्रगति नहीं कर पाते है ! कही तो अवसरों की कमी होती है तो कभी जानकारियों का सटीक अभाव होता है ! और कभी कभी हमे साधन उपलब्ध नहीं हो पाते है ! परन्तु इस मिथ्या को राजस्थान समग्र कल्याण संस्थांन द्वारा सिरे से समाप्त कर दिया गया ! कुछ समय पूर्व ही संस्था द्वारा हमारे पंचायत भवन में महिला उद्यमिता विकास कार्यक्रम एक बड़े पैमाने पर किया गया ! जिसमे गांव की लगभग 200 महिलाओ के उत्थान हेतु विभिन्न तरह की गतिविधियो को इसमें शामिल किया गया ! जिसमे इन महिलाओ का रुझान व् रूचि बढ़े और वो भी जिंदगी में किसी आर्थिक गतिविधी को अपनाकर अपने जीवन को यथासंभव सुव्यवस्थित कर सुचारु रूप से संचालन कर सके !  हमारे ग्रामीण भारत में ऐसे नाना प्रकार के लघु व् कुटीर उद्योग है जिनको अपनाकर हम एक अच्छे से जीवन को संचालित कर सकते है परन्तु जानकारियों का अभाव अक्सर नगण्यता को जनम दे...