संदेश

आजादी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मेरे सपनो को मिली सफलता की नई उड़ान

चित्र
मेरा नाम कविता है में 15 वर्ष की हूँ एक हादसे में मेरा सीधा हाथ कट गया जिसकी वजह से मै विकलांगता की श्रेणी में आ गई व् मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी भी ठीक नहीं है जिसमे मै आगे अपनी शिक्षा को प्राप्त कर सके फिर मुझे स्कूल टीचर द्वारा शाला में बुलाया गया जहा पर राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा मेरा नाम वंचित छात्रा की सूची में लिया गया व् इसके पश्च्यात राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान की टीम मेरे घर आकर मेरी स्थिति की पूर्ण जानकारी प्राप्त की व् सर्वे किया इसके कुछ दिनों बाद मुझे स्कूल में एडमिसन मिल गया व् संस्थान के द्वारा मुझे स्कूल बेग ,कॉपी ,किताब ,स्टेसनरी ,जयोमेक्ट्री बॉक्स ,शापनर ,रबर ,पेंसिल ,पैन सेट ,कलर सेट , एग्जामिनेशन बोर्ड ,जूते ,मौजे , ड्रेस , स्वेटर ,आदि सम्पूर्ण शिक्षण सामग्री दी जाती है जो मुझे वर्षभर ज्ञान प्राप्ति में सहायक होगी !  जब इस बात का मेरे परिवार को पता चला तो वह बहुत खुश हुए व् हर्षित हुए  साथ ही मुझे अपनी पढ़ाई पूर्ण करने को प्रोत्शाहित किया एक पल को मुझे लगा जैसे मुझे मेरा सारा जहा मिल गया अब मेरे भी सपने साकार हो सकेंगे और मैं भी अपने सपने...

जश्न ए आज़ादी ( स्वतंत्रता दिवस ) कार्यक्रम

चित्र
भारत एक विविधता भरा देश है जहा भाषा , पहनावा ,बोली , मौसम ,व् धरातलीय विभिन्ताएँ व् जाती ,रंग रूप देखने को मिलता है इन सभी समावेशों का केंद्र बिंदु हमारा भारत देश है आज हमारे देश को स्वतंत्र हुए 78 वर्ष हो चुके है और इस स्वतंत्रता दिवस को आज हम सभी बड़ी धूमधाम से मना रहे है इस आजादी के लिए न जाने कितने लोगों की बलिदानी छुपी हुई है यह हमारा राष्ट्रीय पर्व है जो हम सभी को भाईचारे का पाठ पढ़ा  कर हमे  एक साथ मिल कर रहने की बात सीखता है यह पर्व हम सब मिलकर बनाते है यह राष्ट्र और दुनिया को भाईचारे का सन्देश देता है  राजस्थान सम्रग कल्याण संस्थान द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में पाठशाला कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमे ग्रामीण ड्रॉपआउट बच्चों के साथ जश्न ए आज़ादी ( स्वतंत्रता दिवस ) कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया सभी 6 पाठशालाओ में बच्चों ने नृत्य ,संगीत ,अभिवयक्ति ,भाषण ,प्रतियोगिताएं , खेलकूद के माध्यम से इस पर्व को मनाया गया व् सभी को अच्छे से भाईचारे का समाज में सन्देश दिया गया जो हमे एक दूसरे के करीब लाता है और समाज मई हमे एक साथ एकजुटता पर बल देता है संस्था प्रतिनिधियों द्वारा ...

शिक्षा समाज का प्रथम सोपान और अभिव्यक्ति की आजादी

चित्र
  शिक्षा हमारे जीवन का आधार है ! इसके बिना जीवन की कल्पना करना निरर्थक है ! आज भी हमारे समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा नहीं दिया जाता है इसी कारण हमारी शिक्षा का स्तर अभी काफी नीचे सोपान पर है शिक्षा से वयक्ति के व्यक्तित्व का विकास होता है व् उसे उन्मुखीकरण की और अग्रसित करती है व् सकारात्मक विचारों को हमारे ह्रदय में जन्म देती है ! किसी भी स्वत्रंत व् विकासशील राष्ट्र के लिए शिक्षा सभी के लिए बहुत जरुरी है ! इस से नेतृत्व करने की क्षमता का विकास होता है व् सामाजिक द्रृष्टिकोण भी बदलता है परम्परागत कुरीतियाँ और विचारधाराओ को बदलना बहुत जरुरी है तभी हम अच्छे राष्ट्र व् समाज की परिकल्पना को सार्थक कर सकेंगे !    इसी सन्दर्भ में राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा अजमेर के लगभग 139  ग्रामीण स्कूलो में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ! जिसमें समाज व् गांव के निराश्रित ,गरीब ,असहाय ,विकलांग ,बेसहारा , बालिका को प्रोत्साहित किया जा रहा है ! जिसमे उनको वर्ष भर के लिए स्कूल बैग ,स्टेसनरी , कॉपी , किताब , जेयोमैट्री बॉक्स ,कलर सेट , पेन , रबर ...