संदेश

ग्रामीण लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

"सिलाई से स्वावलंबन तक: ग्रामीण महिलाओं की नई उड़ान"

चित्र
राजस्थान  समग्र कल्याण संस्थान (आरएसकेएस) ने ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु एक और सराहनीय पहल की है। संस्था द्वारा हाल ही में एक सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी बनाना है। इस कार्यक्रम में महिलाओं को सिलाई के सभी आवश्यक पहलुओं की व्यावहारिक जानकारी दी गई, ताकि वे खुद का रोजगार शुरू कर सकें और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। प्रशिक्षण में महिलाओं को सभी प्रकार के पारंपरिक व आधुनिक परिधानों की सिलाई सिखाई गई, जैसे सलवार-सूट, ब्लाउज़, बच्चों के कपड़े, पैंट-शर्ट, पेटीकोट, पल्लू और फैशन से जुड़ी सिलाई की बारीकियाँ। इसके साथ ही कपड़े की कटिंग, माप लेना, डिजाइनिंग, बुटीक स्तर की सिलाई, फिनिशिंग और मशीन संचालन जैसे कौशल भी सिखाए गए। प्रशिक्षकाओं ने महिलाओं को बाजार की मांग और ग्राहकों की पसंद के अनुरूप कपड़े तैयार करना भी सिखाया, जिससे उन्हें भविष्य में ज्यादा ऑर्डर मिलने की संभावना हो। इस कार्यक्रम का महिलाओं पर सीधा सकारात्मक प्रभाव पड़ा। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं में आत्मविश्वास का स्तर बढ़ा और उन्होंने स्वयं क...

RSKS India ने वितरित किए उन्नत बीज, सैकड़ों किसानों को लाभ

चित्र
ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले किसान आज भी कई चुनौतियों से जूझ रहे हैं। विशेषकर छोटे और गरीब किसान, जो आर्थिक तंगी के चलते उच्च गुणवत्ता वाले c, खाद और संसाधन खरीदने में सक्षम नहीं हो पाते। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए स्वयंसेवी संस्था RSKS India ने हाल ही में एक बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद किसानों को मुफ्त में विभिन्न प्रकार के उन्नत किस्मों के बीज वितरित किए गए, जिससे वे अपनी खेती को बेहतर ढंग से कर सकें और अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत भवन और अन्य ग्रामीण सार्वजनिक स्थलों पर किया गया, जहां बड़ी संख्या में किसान एकत्र हुए। RSKS India के प्रतिनिधियों ने किसानों को बाजरा, मूंग, उड़द, गेहूं, सरसों, टमाटर, मिर्च, और भिंडी जैसी फसलों के बीज वितरित किए। बीजों के साथ-साथ किसानों को उनकी बुआई के सही तरीके, खाद प्रबंधन, जल संरक्षण और जैविक खेती के लाभों के बारे में भी बताया गया। इससे किसानों को न केवल बेहतर फसल उत्पादन की जानकारी मिली, बल्कि टिकाऊ खेती की ओर भी उनका रुझान ...

"खेती को संबल, किसान को सहारा: ग्रामीण क्षेत्रों में खाद-बीज वितरण की पहल"

चित्र
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान, अजमेर द्वारा ग्रामीण अंचलों में निवासरत जरूरतमंद व आर्थिक रूप से पिछड़े किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण सहायता कार्यक्रम खाद एवं बीज वितरण के रूप में आयोजित किया गया। यह पहल उन किसानों के लिए उम्मीद की एक किरण बनकर आई, जो सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी मेहनत से खेतों में सोना उगाने का कार्य करते हैं। इस वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों को उनकी ज़रूरत के अनुसार उत्तम गुणवत्ता के बीज एवं जैविक खाद सामग्री नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई। संस्था की टीम ने पहले विभिन्न गांवों में सर्वेक्षण कर जरूरतमंद किसानों की सूची तैयार की और फिर पारदर्शी प्रक्रिया के तहत सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करना, कृषि उत्पादन बढ़ाना और किसानों को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करना था। कई किसानों ने बताया कि इस सहायता से उन्हें बोवाई में बड़ी राहत मिली है और यह उनके परिवार के भरण-पोषण में भी सहायक होगी। इस कार्यक्रम ने न केवल आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को राहत पहुंचाई, बल्कि उनमें आत्मबल और भरोसा भी जगाया। जिन किसानों के पास खेती के ...

पशुपालन के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं का सशक्तिकरण

चित्र
भारत में ग्रामीण क्षेत्र आर्थिक और सामाजिक रूप से कई बार उपेक्षित होते हैं, जहां संसाधनों की कमी और पारंपरिक सोच के कारण महिलाओं को उतने अवसर नहीं मिल पाते, जितने उन्हें मिलने चाहिए। इन समस्याओं के समाधान के लिए कई सामाजिक संस्थाएं और संगठन काम कर रहे हैं, जिनमें से राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान एक प्रमुख संगठन है। इस संस्था ने ग्रामीण महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है – पशुपालन कार्यक्रम। पशुपालन, विशेषकर गाय, भैंस, बकरियां और मुर्गियां पालने का कार्य ग्रामीण महिलाओं के लिए एक सशक्त आजीविका का साधन बन सकता है। यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां महिलाओं को न केवल रोजगार मिल सकता है, बल्कि वे अपने परिवार के लिए स्थिर आय भी उत्पन्न कर सकती हैं। राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान ने इसी उद्देश्य से एक व्यापक पशुपालन कार्यक्रम शुरू किया। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को पशुपालन से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके जीवन स्तर को सुधारना था। शुरुआत में यह कार्यक्रम उन महिलाओं तक पहुंचाने का कार्य किया गया, जो अपने परिवार की आय को बढ़ाने के लिए...

"महिला शिक्षा और उद्यमिता - ग्रामीण महिलाओं की सामाजिक स्थिति में सुधार

चित्र
मेरा नाम भंवर लाल नायक है मैं अजमेर के पास कायड़ ग्राम का रहने वाला हूँ ! ग्रामीण जीवन और परिवेश बहुत सीधा साधा सा होता है जिसमे आधुनिकतम ज्ञान, विज्ञानं की जानकारियों की कमी अक्सर बानी रहती है ! जिसके कारण कभी कभी परिस्थितियां विपरीत बन जाती है ! इसका शिकार अधिकतर महिलाये ही होती है क्योकि बालिका शिक्षा, बाल विवाह, स्त्री शिक्षा पर रोक आदि बातें उन तक जानकारी पहुंचने नहीं देते ! एक महिला भी बाहर की दुनिया देखना चाहतीं है खुद को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है और साथ ही स्वयं को समाज में स्थापित भी करना चाहती है परन्तु साधन और संसाधनो के अभाव में वो इस विषय पर कार्य नहीं कर पाती है ! यदि इनको सही राह और ज्ञान हो जाये तो यह अपना विकास स्वयं कर सकती है !  इसी विषय पर हमारे ग्राम में राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा 1 दिवसीय उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम रखा गया ! जिसमें महिलाओं के लिये उनके कौशल को उन्नत करने हेतु कई प्रकार की गतिविधियां इस कार्यक्रम में शामिल थी ! जिसमे उनकी समझ अच्छे से विकसित हो सके ! और वह भी रुचिअनुरूप अपने कार्य का चयन कर उस विषय की समस्त जानकारी भी प्राप्त कर सके...

"उद्यमिता विकास से ग्रामीण जीवन में सुधार: संस्थान की एक अनूठी पहल महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम"

चित्र
  स्वरोजगार एवं उद्यमिता विकास के माध्यम से आर्थिक स्वत्रंता सवर्धन  हेतु भारत सरकार स्वयं सहायता समूहों का प्रावधान किया है यह ऐसा कार्यक्रम है जिसका उदेश्य क्षमता वर्धन कर लोगों में उद्यमशीलता को प्रबल रूप से बढ़ाना है। या हम कहे उसके श्रेष्ठम कौशल को बढ़ाना, विकसित करना और उसे निखारना है स्वयं सहायता समूह लोगो के छोटे समूह है जिसमें मुख्य रूप से महिलाये है जो ग्रामीण परिवेश में रहती है और पैसे बचाने और एक दूसरे को ऋण प्रदान करने के लिए साथ आते है।  वे उदेश्य , राशि, ब्याज दर, पुनःभुगतान सहित बचत और ऋण गतिविधियों पर एक साथ निर्णय लेते है !  राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा स्वयं सहायता समूहो का 1 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम रखा गया है जो उनमें बचत करने के अवसरों को आगे की और ले जायेगा ! और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में उनकी सहायता प्रदान करेगा।  उद्यमिता का अर्थ है बदलाव की तलाश करना , उसका जवाब देना और उसका दोहन करना।  उद्यमी वह होता है जो जोखिम को समझते हुए लाभ की उम्मीद में व्यवसाय स्थापित करता है उद्यमिता का प्राथमिक उदेश्य बेहतर वित्तीय ...

"महिलाओं में उद्यमिता: आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम व कुटीर उद्योगों का भविष्य "

चित्र
जीवन में धन अर्जित करना व् जीवन का सुव्यवस्थित संचालन करना अतिआवश्यक है इसके लिए किसी कार्य का होना व् उसमे निपुणता हासिल करना जरुरी होता है यह जरुरी नहीं पूर्ण शिक्षा के बाद ही कोई काम कर सकता है जो काम पड़े लिखे है वो भी अपने छोटे मोटे कार्य को कर के अच्छा धन अर्जन कर सकते है यह छोटे उद्योग हमे अच्छा धन मुनाफा प्रदान करते है ये कई तरह के होते है कुछ हाथ करघा उद्योग होते है तो कुछ पशुपालन सम्बन्धी तो कई कृषि सम्बन्धी होते है इन्हे सफलतापूर्वक जीवन में संचालित करना ही उद्यमिता कहलाया जाता है ! एक कुशल व्यक्ति अपने कुशल नेतृत्व के जरिये अपने छोटे से व्यवसाय को और भी बड़ा कर सकता है ! यही सफलता का सोपान होता है !  सरल शब्दो में अगर इसे व्यक्त करे तो जीवन कौशल विकास एक आजीवन प्रकिया है जो व्यक्तियों को बढ़ने और परिपक़्व होने में मदद करती है उन वास्तविकताओ को पहचानना जिन्हे बदला नहीं जा सकता और उन्हें स्वीकार करना , व् अपने महत्त्व को पहचानना , सभी लोग एक सामान नहीं होते तथा इस प्रकार की विविधता का इस क्षेत्र में होना अच्छा है ! जीवन कौशल में व्यक्ति के समग्र व् सम्पूर्ण व्यक्तित्व को ध्य...

वृक्षारोपण: ग्रामीण जीवन और पर्यावरण के लिए एक प्रेरणा

चित्र
मेरा नाम रामलाल है ! मैं पिचौलिया ग्राम की एक ढाणी में रहता हूँ ! गरीबी के कारण मैं अपने खेत के चारों तरफ बाड़बंदी करवाने मैं असमर्थ हूँ ! जैसे तैसे मिटटी कार्य से अपनी खेत का बचाव करता हूँ ! और खेत से प्राप्त उपज से अपना जीवन गुजर बसर करता हूँ ! फिर एक दिन हमारे गांव में राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान से कुछ प्रतिनिधि आये ! उन्होंने पर्यावरण संरक्षण हेतु हमारे गांव में सर्वे किया जिसमे मेरा नाम भी उन्होंने अंकित किया ! उन्होंने मेरे खेत का मौका मुआयना किया ! फिर मुझे वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित भी किया ! उनकी यह बात मेरे हृदय को छू गई ! इस बात के 2 सप्ताह बाद वह पुनः हमारे गांव में आये ! और पौधो ,पेड़ ,खाद का वितरण किया ! जिसको पाकर समस्त काश्तकार प्रसन्न व् खुश थे !  इस कार्यक्रम के बाद मैंने अपने खेत के चारों तरफ 5-5 फ़ीट की दूरी पर बाड़ेबंदी के किनारे यह पेड़ पौधे लगाए व् जानवरों से बचाव हेतु इसके आस-पास कांटे व् लकड़ियों का घेरा बनाकर इनको सुरक्षा प्रदान की ! जिससे इनकी वृद्धि में किसी प्रकार से कोई बाधा न उत्पन हो पाये ! फिर दिन प्रतिदिन मैं उनको खाद पानी देने लगा शन्ने शन...

पेड़ों को गले लगाना: पर्यावरण सदभाव और सामुदायिक कल्याण का मार्ग

चित्र
हमारी धरती पर जो पर्यावरण ,प्रकृति ,पेड़ पौधे ,जीव जंतु हैं, वह ब्रह्मांड में कोई और ग्रह पर नहीं है। इसलिए इसकी विशेषता और अधिक बढ़ जाती है। वृक्ष हमारे लिए कई प्रकार से उपयोगी है। इनसे हमें वायु, लकड़ी, फल, औषधि आदि प्राप्त होते हैं। इससे गर्मी का बचाव होता है और भू क्षरण वधूल आदि की समस्या भी बचाव होता है। यह बढ़ते तापक्रम को रोकने में सहायक है और इसकी अधिकता से वर्षा भी अधिक होती है। यह प्रदूषण को नष्ट करने में हमारी सहायता प्रदान करते हैं और प्राण वायु को शुद्ध करने का कार्य भी करते हैं। वक्षों में नाना प्रकार के जीव जंतु पशु पक्षियों का आवास होता है। यह मिट्टी के कटाव की समस्या को भी खत्म करते हैं। इनसे हमारा पारिस्थितिक संतुलन भी बना रहता है और यह मरुस्थलीकरण को भी रोकता है। यह प्रकाश संश्लेषण के लिए कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग करते हैं। पेड़ प्रकृति का बहुत बड़ा वरदान है। मेरा नाम अनिल शर्मा है। मैं एक कृषि विज्ञानी हूं और पींसागन के ग्रामीण इलाकों में अपनी सेवाएं देता हूं हमारे यहां ग्रामीण काश्तकारों को फलदार वृक्षों का वितरण कार्यक्रम राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान संस्था के द...