संदेश

शिक्षाप्रद लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बच्चों की सुरक्षा: समाज में जागरूकता की ओर एक कदम

चित्र
 मेरा नाम शारदा है, मेरी उम्र 14 वर्ष है। मैं अजमेर के ब्यावर रोड पर स्ट्रीट में रहती हूं। बच्चों की सुरक्षा होना कौन नहीं चाहता परंतु हर वक्त माता-पिता बच्चों के साथ नहीं रह सकते हैं । सभी परिवार अपने बच्चों की सुरक्षा चाहते हैं। बच्चों को इसकी शिक्षा का ज्ञान होना बेहद जरुरी है | इसी संदर्भ में राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान संस्था द्वारा झुग्गी झोपड़ी व स्लम एरिया के बच्चों के साथ गुड टच बेड टच कार्यक्रम रखा गया, जिसमें हमारे इलाके के सभी बच्चों ने भाग लिया। राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान संस्था प्रतिनिधियों ने बताया अच्छा स्पर्श व बुरा स्पर्श क्या होता है ? अगर कोई आपके सिर पर हाथ फेर रहा है बालों को खिला रहा है या गाल खींच रहा है तो उसे गुड टच कहते हैं। परंतु जब कोई वही सर के नीचे हिस्सों को छुए या ऐसे हिस्सों को छूयें जहां आपको अच्छा ना लगे तो वह बेड टच होता है। बच्चों के इस बदलते व्यवहार के बारे में आपको जानकारी रखनी चाहिए। ऐसे में छोटे बच्चों के साथ विश्वास का रिश्ता कायम करना बेहद जरूरी हो जाता है। बच्चों के साथ परिवार वाले ऐसा व्यवहार रखें जिससे वह अपनी सभी बातें आपसे शेयर करें