राजस्थान की महिलाओं को स्वतंत्र उद्यमिता की दिशा में मार्गदर्शन: राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान का अभियान
भारत भूमि एक कृषि प्रधान देश है। यहां ज्यादातर जीवन ग्रामीण परिवेश में गुजरता है। इस विकासशील देश में यहां रह रही ग्रामीण महिलाओं के जीवन को उन्नत,बेहतर और विकसित करने के लिए राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा इस महिला शक्ति को उद्यमिता व लीडरशिप कार्यक्रम यहां संपन्न किए गए। इस योजना का उद्देश्य स्थानीय उद्यमिता का विकास करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में नए सूक्ष्म व लघु उद्योगों का विकास,उद्यमिता का आधार पर विकास विस्तार, व स्वरोजगार को प्रोत्साहित करना है। उद्यमिता विकास कार्यक्रम का अर्थ ऐसे कार्य से है जिसका उद्देश्य जन समूह से संभावित उद्यमियों की खोज करना, व उनमें उद्यमिता की भावना का विकास करना, मौजूदा उद्यमियों के ज्ञान और कौशल को बढ़ाना और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करना है। यहाँ लीडरशिप का अर्थ है नेतृत्व एक प्रक्रिया है जिसमें कोई व्यक्ति सामाजिक प्रभाव के द्वारा अन्य लोगों की सहायता लेते हुए एक सर्वश्रेष्ठ कार्य को सिद्ध करता है। लीडर वही है जिनके ज्ञान से सब की राह प्रशस्त हो वे सभी को अपनी मंजिलें प्राप्त हो सके। नेतृत्व अनुकूल कार्य करने में एक वातावरण का न...