संदेश

फुटकर मजदूरी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्वस्थ भविष्य का निर्माण: ग्रामीण समुदायों में स्वच्छता पहल

चित्र
मेरा नाम कौशल्या है और मैं ब्यावर रोड सब्जी मंडी के डेरो  में रहती हूं। मेरी आयु 13 वर्ष की है। यहां हम सभी बेहद गरीब लोग रहते हैं। हमारा कोई व्यवसाय नहीं है। हम सभी फुटकर मजदूरी पर अपना जीवन यापन करते हैं समाज में गरीबी एक अभिशाप वह दयनीय अवस्था है और हमारा स्वस्थ व स्वच्छ रहना बेहद मुश्किल है क्योंकि हम रोज दैनिक जरूरत के जितनी ही आय अर्जित कर पाते हैं, वह अन्य जरूरत हमारी कभी पूरी नहीं हो पाती। इसी संदर्भ में राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान संस्था द्वारा हमारे यहां एक दिवसीय हाइजीन किट वितरण कार्यक्रम रखा गया, जिसमें हम सब बच्चों ने वहां जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई | राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान संस्था द्वारा हाइजीन के बारे में हमें समझाया गया और बताया गया कैसे हम अपने शरीर को साफ रखें, इसके लिए हम नित्य स्नान करें, साबुन से हाथ धोएं,साफ कपड़े पहने , अच्छा भोजन करें, खाने में शौच के बाद अपने दोनों हाथ अच्छे से धोये,सही आचरण रखें,वह खूब नींद लें जिससे हमारा शरीर स्वच्छ व स्वस्थ रह सके। ताकि हम शरीर को बलवर्धक व स्वास्थ्य पूर्ण बना सके और अनिश्चित बीमारियों से लड़कर उनका बचाव कर ...