संदेश

शैक्षणिक लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शिक्षक–अभिभावक सहभागिता: उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम

चित्र
    RSKS INDIA द्वारा संचालित पाठशाला कार्यक्रम के अंतर्गत हाल ही में अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) का सफल आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, व्यवहारिक विकास एवं नियमित उपस्थिति पर अभिभावकों और शिक्षकों के बीच सार्थक संवाद स्थापित करना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों की सहभागिता रही, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वे अपने बच्चों के भविष्य और शिक्षा को लेकर गंभीर एवं जागरूक हैं। बैठक की शुरुआत पाठशाला के उद्देश्यों, अब तक की उपलब्धियों और बच्चों के समग्र विकास पर प्रकाश डालते हुए की गई। PTM के दौरान शिक्षकों ने प्रत्येक बच्चे की शैक्षणिक स्थिति, सीखने की क्षमता, रुचियों एवं चुनौतियों के बारे में अभिभावकों को विस्तार से जानकारी दी। बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके नैतिक, सामाजिक एवं भावनात्मक विकास पर भी चर्चा की गई। अभिभावकों को यह समझाया गया कि घर का सकारात्मक वातावरण और नियमित सहयोग बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को और अधिक मजबूत बनाता है। बैठक में बच्चों की नियमित उपस्थिति, समय पर गृहकार्य, स्वच्छता, अनुशासन तथा डिजिटल संसाधनों के संतुलित उपयोग...

"राहों पर रोशनी: वंचित लड़कियों को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाता पाठशाला कार्यक्रम"

चित्र
शिक्षा जीवन का वो अध्याय है जो जिंदगी की किताब को सर्वश्रेष्ठ बनता है। शिक्षा ही व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारने का कार्य करती है यह व्यक्ति को जीवन में बहुआयामी बनाती है संस्था समाज में ऐसे ही ड्राप आउट , वंचित, गरीबी रेखा वाली लड़कियों के साथ पाठशाला कार्यक्रम करती है। जिसमे इन बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्जवल करने पर ध्यान केंद्रित करती है।  सामाजिक दृष्टि से देखा जाये तो यह महिला सशक्तिकरण समाज में महिला शक्ति को प्रतिबिम्बित करता है।  जो अपनी मज़बूरी या विवशता को दरकिनार करके इस पायदान तक पहुंचने में सफल हो सकी है। संस्थान द्वारा इसके लिए इन्हे पूर्ण रूप से सहयोग प्राप्त हुआ है।  राजस्थान समग्र कल्याण सस्थांन द्वारा संचालित पाठशाला कार्यक्रम में शैक्षणिक पाठ्यक्रम पूर्ण होने पर पाठशाला में पढ़ने वाली छात्राओं के शैक्षणिक  प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम रखा गया।  जिसमे सभी ने उत्साहपूर्ण रूप से भाग लिया।  बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना करके, भाषण, अभिव्यक्ति, नृत्य, गायन, विचार विमर्श आदि गतिविधियां इस कार्यक्रम में की गई। बाद में संस्थ...

"शिक्षा की ताकत : शिक्षा के माध्यम से परिवर्तन बच्चों के लिए आयोजित शैक्षिक शिविर"

चित्र
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के तत्वाधान में शहर के झुग्गी झोपड़ी , स्लम, स्ट्रीट व् गन्दी बस्तियों व् डेरों के गरीब बच्चों के साथ 6 दिवसीय शैक्षणिक शिविर का आयोजन किया गया।  जिसमे उनको प्राथमिक अक्षर ज्ञान ,पहाड़े, कहानियां, कवितायेँ  आदि पढ़ाये व् गुणवत्तापूर्ण तरीके से सिखाये जाते है।  यह निशुल्क प्रशिक्षण शिविर हमें सामाजिक बुराइयों से दूर रखने असहायों की सहायता करने तथा संसाधनो के उपयोग के लिए क्षमता और कौशल को विकसित कर राष्ट्र की समृद्धि में सहायक होता है।  यह जीवन में कुशलता पूर्ण अनुशासन एवं व्यवहार सिखाता है।  शिक्षा बेहतर जीवन जीने का साधन और साध्य दोनों है। यह अन्धकार से प्रकाश की और ले जाने वाला कार्यक्रम है।  शिक्षा के बिना लोग गरीबी और पिछड़ेपन की अंतर पीढ़ीगत चक्र में फसं जाते है।  इस कार्यक्रम में इन बच्चों को प्राथमिक अक्षर ज्ञान, चिन्हों की पहचान, फल, सब्जी, पौधो आदि के नाम, पहाड़े, गिनती, कविता, कहानियाँ,व्यवहार, अनुशासन, दिनचर्या, शारारिक स्वास्थ्य आदि बातों पर महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी जाती है जो इनके भविष्य  सकारात्मकता का वर्धन ...