संदेश

मानसिक लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

“खेल के माध्यम से विकास की राह” — RSKS द्वारा ड्रॉपआउट बालिकाओं के सर्वांगीण विकास की पहल

चित्र
  राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान (RSKS India) समाज के उन वंचित वर्गों के लिए निरंतर कार्य कर रहा है, जो शिक्षा और अवसरों से वंचित रह जाते हैं। इसी कड़ी में RSKS द्वारा संचालित पाठशालाओं में पढ़ने वाली ड्रॉपआउट बालिकाओं के साथ हाल ही में एक विशेष खेल एवं शारीरिक गतिविधि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन बालिकाओं में शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा देना था, जो किसी कारणवश नियमित शिक्षा से वंचित हो गई थीं। इस पहल के माध्यम से संगठन ने यह संदेश दिया कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि खेल-कूद और सांस्कृतिक गतिविधियाँ भी बच्चों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। खेलों के माध्यम से बालिकाओं ने न केवल अपनी प्रतिभा दिखाई, बल्कि टीमवर्क, अनुशासन और आत्मविश्वास के गुण भी सीखे। RSKS टीम ने इस कार्यक्रम में बालिकाओं को विभिन्न खेलों — जैसे दौड़, रस्सी कूद, कबड्डी, पिट्ठू, और समूह प्रतियोगिताओं — में भाग लेने का अवसर दिया। खेल-कूद की इन गतिविधियों से बालिकाओं में उत्साह और जोश का संचार हुआ। यह देखा गया कि जिन बालिकाओं में पहले झिझक और...

"मानवता की मिसाल: सर्दी से बचाव हेतु बेघर और वंचितों के लिए कम्बल वितरण"

चित्र
एक मानव का दूसरे मानव के लिए किया गया कार्य मानवता कहलाता है।  जिसमे किसी अन्य व्यक्ति की सेवा या मदद शामिल है।  हमारे समाज में ऐसे कई बेघर लोग, वंचित, बेसहारा, अनाथ , सड़को के किनारे पर अपना जीवन यापन करते है उनके पास न तो रहने योग्य स्थान , खाने के लिए उपयुक्त भोजन एवं ओढ़ने व् पहनने के लिए वस्त्रों का अभाव रहता है।  जो किसी भी प्रकार से अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर पाने में असक्षम ही रहते है ऐसे बेघर, अनाथ, बेसहारा, मानसिक विकलांगता , पागल आदि को सर्दी से बचाने हेतु राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा कम्बल वितरण किया गया। शहर की सड़कों के किनारे, दुकानों के आस- पास, स्टेशन, बस स्टैंड, पर रह रहे लगभग 150 लोगों को सर्दी बचाव के लिए कम्बल बाँटे गए।  जो इस भयंकर सर्दी में उनको इससे बचाएँगे।  रात्रि में सर्दी का कहर कभी- कभी इनको मौत के मुँह में ले जाता है।  इस वर्ग को इस प्रकार की मदद की बहुत आवश्यकता होती है।  जो इनको जीवन बचाने में अपना सहयोग देती है।  राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा निर्धारित रुपरेखा के तहत गरीब लोगों की मदद की जाती है धर्म ...