संदेश

सुरक्षा लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

छोटी सी छतरी, बड़ी मुस्कान: झुग्गी बच्चों की सुरक्षा की पहल

चित्र
 मानवता की सेवा और सामाजिक सरोकार की दिशा में कार्य कर रही विभिन्न संस्थाएं समय-समय पर उन वर्गों के लिए पहल करती हैं जो समाज के सबसे कमजोर और उपेक्षित हिस्से माने जाते हैं। हाल ही में एक ऐसी ही पहल के अंतर्गत झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब और वंचित बच्चों को बारिश से बचाने के उद्देश्य से छतरी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम इस सोच के साथ शुरू किया गया कि ये बच्चे, जो संसाधनों की कमी के चलते अक्सर भीगने को मजबूर हो जाते हैं, अब बरसात के दौरान सुरक्षित रह सकें। झुग्गी इलाकों में रहने वाले अधिकतर परिवार दिहाड़ी मजदूरी, रिक्शा चलाने या छोटे-मोटे कामों पर निर्भर होते हैं। उनके पास इतने संसाधन नहीं होते कि वे अपने बच्चों के लिए रेनकोट या छतरियां खरीद सकें। ऐसे में बारिश के मौसम में बच्चों को भीगकर स्कूल या अन्य जगहों पर जाना पड़ता है, जिससे वे बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। इस जरूरत को समझते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर इन बच्चों को छतरी उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया। कार्यक्रम के अंतर्गत सैकड़ों बच्चों को रंग-बिरंगी और मजबूत छतरियां वितरित की गईं। छतरियां...

"झुग्गी-झोपड़ी वासियों के लिए मलेरिया से सुरक्षा: मच्छरदानी वितरण एक सराहनीय पहल"

चित्र
मानवता की सेवा को प्राथमिकता देते हुए, नगर प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाल ही में एक सराहनीय पहल की गई। लगातार हो रही बारिश के बाद झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई थी, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा। ऐसे हालातों में मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने इन क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवारों को निःशुल्क मच्छरदानियों का वितरण करने का निर्णय लिया। यह कदम न केवल रोगों से सुरक्षा के लिए आवश्यक था, बल्कि यह सरकार की गरीबों के प्रति संवेदनशीलता को भी दर्शाता है। मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम में स्थानीय समाजसेवियों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर सहभागिता निभाई। हर घर तक जाकर मच्छरदानियां पहुंचाई गईं और साथ ही मलेरिया से बचाव हेतु जागरूकता अभियान भी चलाया गया। लोगों को बताया गया कि साफ-सफाई बनाए रखें, पानी जमा न होने दें और मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करें। विशेष रूप से बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को इस तरह की सावधानियों के बारे में विस्तार से समझाया गया क्योंकि ये वर्ग बीमारियों क...

"बचपन को सहारा: सड़क व झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों के लिये संवेदनशील पहल"

चित्र
 राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान (RSKS India) द्वारा सड़क, स्लम और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चों के लिए छाता वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन बच्चों को धूप, धूल और बारिश से बचाना था, जो रोज़ाना कठिन परिस्थितियों में स्कूल जाते हैं या खुले वातावरण में जीवन यापन करते हैं। संस्था का यह मानवीय प्रयास बच्चों की दैनिक जरूरतों को समझते हुए उन्हें एक छोटी मगर बेहद जरूरी सुविधा प्रदान करने की दिशा में था। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के चेहरे पर छाता पाते ही जो खुशी दिखी, वह इस प्रयास की सफलता का सबसे बड़ा प्रमाण थी। अनेक बच्चों ने बताया कि तेज धूप और बारिश में स्कूल जाना बहुत कठिन हो जाता था, लेकिन अब यह छाता उनके लिए सुरक्षा का एक साधन बन गया है। संस्था की टीम ने बच्चों को छाते के सही उपयोग और उसकी देखभाल के बारे में भी जानकारी दी, ताकि वे लंबे समय तक इसका लाभ उठा सकें। यह पहल न केवल एक उपयोगी वस्तु का वितरण था, बल्कि बच्चों को सम्मानपूर्वक और सुरक्षित सुरक्षा जीने की प्रेरणा भी थी। RSKS India का यह छाता वितरण अभियान गरीब बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य ...

"स्वास्थ्य की ढाल: झुग्गी-झोपड़ीवासियों को मलेरिया से सुरक्षा हेतु मच्छरदानी वितरण"

चित्र
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान (RSKS India) द्वारा शहरी क्षेत्रों की झुग्गी-झोपड़ियों, स्लम और सड़कों पर जीवन यापन कर रहे गरीब एवं वंचित परिवारों को मलेरिया और अन्य मच्छरजनित बीमारियों से बचाव हेतु मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह पहल उन समुदायों के लिए विशेष रूप से लाभकारी रही, जहां स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सीमित है और मलेरिया जैसी बीमारियाँ प्रतिवर्ष गंभीर संकट का रूप ले लेती हैं। संस्था ने वितरण से पूर्व लाभार्थियों की सूची बनाकर पारदर्शी ढंग से यह सामग्री वितरित की। कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को मच्छरदानी का सही उपयोग कैसे किया जाए, इस पर भी जागरूकता प्रदान की गई। संस्था के स्वयंसेवकों ने समझाया कि साफ-सफाई, ठहरे हुए पानी से बचाव और रात्रि में मच्छरदानी का प्रयोग मलेरिया को रोकने में अत्यंत कारगर उपाय हैं। यह वितरण सिर्फ एक सामग्री नहीं, बल्कि एक सुरक्षात्मक कवच था, जिससे वंचित परिवार अपने बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को बीमारियों से सुरक्षित रख सकें। गर्मी व बरसात के मौसम में मच्छरों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह पहल समय की बड़ी आवश्यकता थी। RSKS India का यह प...

"ठंड से सुरक्षा, स्वास्थय की ओर कदम : गर्म जोड़े, सुरक्षित भविष्य"

चित्र
  राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा सर्दी के प्रकोप से ग्रामीण स्कूली बालिकाओं इसके बचाव हेतु जूते, मौजे, गर्म दस्तानें व् जैकेट का वितरण कार्यक्रम लगभग 42 स्कूलों में रखा गया।  सर्दी का मौसम हर किसी पर अपनी चुपके चुपके से छाप छोड़ता है। खासकर ग्रामीण बच्चों के लिए यह समय विशेष रूप से बहुत कठिन होता है। ठंडी हवा और बर्फीली रातों में उनका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है अगर उनकी सुरक्षा के लिए सही कदम नहीं उठाये जाते है ऐसे में ग्रामीण स्कूली बालिकाओं को सर्दी से बचाने के लियें जूते, मौजे और जैकेट वितरण एक महत्त्वपूर्ण कदम है।  आजकल कई स्कूलों और सामाजिक संगठन इन जरूरतों को पहचानते हुये बच्चों को ठण्ड से बचाने के लिये इस प्रकार की सामग्री वितरण करते है जिसमें राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान अग्रणी है। इन सामग्रियों से न केवल उनके शरीर में गर्मी बनी रहती है बल्कि उन्हें सुरक्षा और आत्मविश्वास का अहसास भी होता है।  जूते और मौजे - ठण्ड के मौसम में बच्चों के पैरों की सुरक्षा बेहद जरुरी होती है क्योकि ठंडी जमीन पर चलने से न केवल पैरों में दर्द हो सकता है बल्कि वे जल्दी बीमार...

"सर्दी से राहत, मानवता की सेवा : ठंडी हवाओं में गरमाहट संस्था का कम्बल वितरण अभियान"

चित्र
मानव जीवन में यदि शरीर का बचाव पूर्णतया किया जाए तो जीवन के सभी कार्य सुगमता से पूर्ण होते है यदि शारारिक कष्ट मिले तो अक्षमता, लाचारी, बीमारी और कभी- कभी मृत्यु भी हो सकती है समाज का का ऐसा ही वंचित वर्ग हमारे शहर के आसपास झुग्गी- झोपड़ी ,स्लम , स्ट्रीट, डेरों व् गन्दी बस्तियों में प्राय देखने को मिल जायेगा।  जो अपनी गरीब व् लाचारी के चलते स्वयं का शारारिक बचाव करने में असमर्थ होते है इस भीषण सर्दी में शरीर को गर्म वस्त्रों  से आवरण करना बहुत जरुरी है। नहीं तो इसके कारण ये बीमार हो सकते है।  गरीबी समाज का वो कलंक है जिसमे ये गरीब सदा पिसते रहते है। राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा इनको इस सर्दी से बचने हेतु गर्म कम्बलों का वितरण किया जाता है।  संस्था उन स्थानों पर जाकर गरीब बच्चों , महिला, पुरुष, असक्षम लोगों को सर्दी बचाव हेतु गर्म कम्बल प्रदान करते है। अपनी गरीबी, लाचारी, विवशता के कारण यह अपनी जरूरतों को कभी पूरा नहीं कर पाते है। कोई न कोई वस्तु या अन्य का इनको हमेशा अभाव बना रहता है। एक मानव की सच्चे भाव से सेवा करना मानवता कहलाता है हमे यह भाव रख निस्वार्थ ...

"किसान की खुशहाली के लिए बीजों की सौगात : किसानों के लिए उम्मीद की किरण "

चित्र
हमारी धरती पर छाया हुआ हमे जीवन प्रदान करता है। और कृषि हमारा जीवन संचालन करती है। भारत के कृषि प्रधान देश है।  जो पूर्णता मानसून पर निर्भर रहता है यह एक तरह  का मौसमी जुआ है जो यदि समय रहते हो जाये तो अच्छी उपज किसानों को उपलब्ध करवाता है और यदि न हो तो किसानों को गरीबी रेखा तक ले जाता है।  भारत के ग्रामीण भागों में आज भी किसान की स्थिति दयनीय बनी हुई है। जो पूर्णतया कृषि पर निर्भर रहते है इनकी आय, आमदनी, रोटी, आजीविका सब कुछ यही कृषि होती है। इसी अवस्था को देख राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा हर वर्ष गरीब को संस्था की और से निशुल्क बीजों का वितरण किया जाता है जो उन्हें पुनः खेती के लिए प्रोत्साहित करने में मदद करते है। यह उच्च गुणवत्ता के बीज बेहतर उच्च गुणवत्ता वाले होते है।  जो विपरीत अवस्था में भी फूट जाते है।  राज संस्था का उद्देश्य भी यही है की यह गरीब किसान इसकी सहायता प्राप्त उपज से अपनी आजीविका का संचालन कर सकें। यह कार्यक्रम गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे किसानों के लिए किया जाता है। यह काम वर्षा, विपरीत मौसमी परिस्थितियों तथा अन्य प्राकतिक क...

स्पर्श : मानवता का एक अहसास

चित्र
मेरा नाम भागचंद है और में नागौर जिले के बाड़ी घाटी गांव में रहता हूँ ! मेरे परिवार में मेरी पत्नि व् 2 बेटियाँ साथ रहती है ! जिनकी सुरक्षा को लेकर दिल में एक डर सा बना रहता है ! किसी भी बेटी का बाप होने पर उसको अपनी बेटियों की परवाह बनी रहती है ! वैसे तो मेरे द्वारा हर बात का ध्यान रखा जाता है ! परन्तु हर वक़्त मैं उनके साथ नहीं रह सकता हूँ आर्थिक गतिविधी के संचालन के लिये मुझे घर से बाहर जाना ही पड़ता है ! फिर एक दिन मेरी बच्चियों के साथ राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के प्रतिनिधियों द्वारा स्कूल में गुड टच बैड टच को लेकर  हमारी बस्ती    इन बच्चों  साथ यह कार्यक्रम किया गया ! जिसमें उनको सही व् गलत तरीके से शरीर के अंगों को स्पर्श करने व् सामने वाले की प्रतिक्रिया के सम्ब्नध में सभी को सूक्ष्म व् विस्तृत जानकारी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से दी गई ! स्कूल से आकर यह बात सुनकर मैं मन ही मन खुश था क्योकि बहुत सी बात हम बढ़ती उम्र के बच्चों के साथ नहीं कर पाते है ! उन बातों को संस्था के माध्यम से अच्छे से रूप में स्कूलो में बताया जा रहा है ! जिससे मानवीय संकीर्णताऐ सम...

"विपत्ति में सहायता: गरीब परिवारों के लिए सुरक्षा की छत एक मानवीय सेवा''

चित्र
शहर में ऎसे स्थान है जहाँ पर समाज के गरीब व् वंचित परिवार निवास करते है इनमें स्ट्रीट , झुग्गी झोंपड़ी , स्लम एरिया व् निचले इलाकों की गरीब बस्तियाँ सम्मिलित है ! इनके जीवन में कही न कही हर वस्तु का अभाव बना रहता है यह इतने सक्षम नहीं होते की स्वयं की भी जरूरते पूरी कर सके और बहुत कठिनाई पूर्ण अवस्था में अपना जीवन यापन करते है ! यह सभी लोगों के स्थाई निवास  नहीं होते है सभी अधिकतर अस्थाई डेरों , झोपड़ियों में निवास करते है ! जो प्राय आंधी ,तूफ़ान, बरसात व् प्राकर्तिक व् मानवीय कारणों से ध्वस्त हो जाते है ! इस वर्ष अत्याधिक बरसात के कारण इन लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी होने लगी अंत इनके जीवन की सुरक्षा को देखते हुए राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान अजमेर द्वारा ऐसे 50 गरीब व् निर्धन परिवारों को त्रिपाल वितरण किया गया ताकि जहाँ ये रह रहे है उसे सुरक्षित किया जा सके ! यह एक मानवीय सेवा है जिसका उद्देश्य हर जीव की रक्षा व् सुरक्षा कर उसके प्राण बचाना है ! बरसात के कारण अधिकतर निचले भागों में पानी भर जाता है जिसके कारण इन गरीब परिवारों के ऊपर एक विपदा आ पड़ती है ! और इनको अपने डेरों को अन्यंत्...

घुमन्तु परिवारों के साथ मेक ए विश कार्यक्रम ( बारिश से बचाव )

चित्र
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा स्लम व् झुग्गी झोपडी व् निचली बस्तियों में संस्था प्रतिनिधियों ने गरीब बच्चो व् परिवार जनो के साथ मेक ए वीश कार्यक्रम किया गया ! जिसमे एरिया के सभी बच्चों के साथ बारिश में हमे हमारे शरीर का कैसे बचाव करना चाहिये क्योकि वर्षा में भीगने के कारण हमे सर्दी जुखाम, बुखार, हाथ पैर दर्द, पेट की परेशानी व् कई और समस्याएं भी हो जाती है ! ज्यादा पानी भराव क्ष्रेत्र में हमे संभलकर रहना चाहिए इसमें फिसलन बढ़ जाती है और पानी से खतरा उत्पन्न हो सकता है बिजली के पोल वाले स्थानों से भी दूर रहना चाहिये क्योकि बिजली से करट लगने का खतरा भी बढ़ जाता है !  सर्वप्रथम इस कार्यक्रम में बच्चों को शामिल किया जाता है गरीब तबके के बच्चों के पास हर वस्तु का अभाव होता है इसलिए संस्था द्वारा बारिश से बचाव हेतु बच्चों को जूते मौजे का वितरण किया गया ! जिसको पहनकर वे अपने नंगे पैर व् शरीर का इस बारिश से बचाव करेंगे और अपने शरीर को स्वस्थ्य रख सकेंगे ! समय समय पर इन बच्चों को इनकी आवश्यक्तानुसार जरूरत की सभी वस्तुएं प्रदान की जाती है ताकि इनको भी लगे हम भी दूसरे बच्चो जैसे ही है ! उ...

बाल विवाह रोकथाम और उन्मूलन कार्यक्रम

चित्र
  भारत व् एशिया के कई देशों में बाल विवाह एक अभिशाप के रूप में बनकर उभरा है ! इससे हमारी कई सामाजिक बुराइयाँ ने जन्म लिया है ! जिससे बालिका शिक्षा , रीति  - रिवाज ,लिंगभेद ,सामाजिक द्रष्टिकोण ,व् असमानता जैसी विकृतियाँ सामने आई है ! इसी संदर्भ में राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा जिला , खण्ड ,स्कूल ,ग्राम ,स्तरीय एवं सेवा प्रदाताओं की कार्यशाला का आयोजन उपस्थित प्रतिभागियों को इस अभियान के प्रति सवंदेनशील बनाना है लाड्डो अभियान का मुख्य उदेश्य जनसमुदाय की मानसिकता में सकारात्मक बदलाव के साथ बाल विवाह जैसी कुरीतियाँ को सामुदायिक सहभागिता से समाप्त करना है ! संस्थान अजमेर के लगभग सभी सरकारी स्कूलो में यह लाड़ो कार्यक्रम चलवा रही है ! बाल विवाह से बचपन की की समाप्ति हो जाती है ! यह बच्चो की शिक्षा स्वास्थ्य और सुरक्षा के अधिकारों पर नकारात्मक प्रभाव डालता है ! इन परिणामों का सीधा असर न केवल लड़की पर पड़ता है बल्कि उसके परिवार और समुदाय पर भी पड़ता है जिस लड़की की शादी बचपन में हो जाती है ! उसके स्कूल न जाने और पैसे न कमाने और समुदाय में योगदान न दे पाने की संभावना अधिक हो जात...

वृक्षारोपण से जुड़ी हमारी दायित्वपूर्ण संवेदनशीलता हमारी जिम्मेदारी

चित्र
  पर्यावरण मानवीय आवश्यकताओं की बहुमूल्य धरोहर है और हर मनुष्य को इसकी सुरक्षा व् संधारण करना अतिआवश्यक है वृक्ष हमारे जीवन को प्राण वायु देते है जिस से हमारा जीवन संचालित होता है व् जीवन की आवस्यकताओ की बहुत सी वस्तुओ की प्राप्ति का स्रोत्र भी यही वृक्ष होते है। आज मानव अपने स्वार्थ के लिए धरती से लगातार इसका विदोहन करता जा रहा है। जिस के कारण हर वर्ष तापमान बढ़ रहा है। और उसके फ़लस्वरूव जलवायु परिवर्तन हो रहा है। अगर सब कुछ ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन धरती हमारी वृक्ष विहीन हो जाएगी।   पर्यावरण के इसी संदर्भ में राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान इस धरा पर हर वर्ष पौध वितरण कार्यक्रम किया जाता है। जिस में ग्रामीण जनता को वृक्षों से होने वाले लाभ की अनेको जानकारियां दी जाती है। जिस से हमे जीवनदायनी प्राणवायु , लकड़ी, फल, गोंद, पत्ते, फूल, व् कई प्रकार की औषधीया भी पाई जाती है। यह प्रकर्ति में कार्बनडाइऑक्सइड को खत्म कर ऑक्सीजन का प्रवाह करते है। जो की हमारे जीने के लिए बहुत जरुरी है। प्रकर्ति में वृक्षों का बचाव बेहद जरुरी है। इसी संदर्भ में राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्व्रारा ...