"32वें स्थापना दिवस पर राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान का समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान"
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान आज अपना 32 वा स्थापना दिवस मना रहा है ! जो हमेशा महिला , बच्चो, गरीब , असहाय व् समाज से प्रताड़ित व्यक्तियो को अपने समाज सेवा के कार्य में शामिल करता है ! संस्था महिला सशक्तिकरण , पर्यावरण, आपदा, प्रबंधन, बालिका शिक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्ट्रीट बच्चों के साथ कार्यक्रम , पाठशाला, विकलांग लोगो के साथ काम , गरीब किसानों के साथ काम , स्वास्थ्य, सामाजिक बुराइयों को दूर करने वाले कार्यक्रम, महिला रोजगार प्रशिक्षण व् अनेको मुद्दों पर कार्य करती है ! जिसमे नारी को प्रधानता दी गई है ! हमारे समाज में आज भी नारी को वो स्थान प्राप्त नहीं होता है जो निर्णायक रूप से उसका होता है समाज में इस पिछड़े वर्ग को आगे लाना संस्था का प्रमुख ध्येय है। संस्था द्वारा शहर के स्ट्रीट , झुग्गी झोपड़ी, व् पाठशाला के विद्यार्थियो के साथ संस्था फाउण्डेशन डे मनाया गया ! जिसमे सभी ने अति उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया ! कार्यक्रम में सम्बोधन, नृत्य , नाटक व् अभिव्यक्ति व् रोल प्ले , खेलकूद व् अनेको माध्यम से इस फाउण्डेशन डे को मनाया गया ! कार्यक्रम अति उत्साह पूर्ण था जिस...