शिक्षा हर बालिका का अधिकार नए समाज की पहल
शिक्षा वो माध्यम है जो हमारी संकीर्णताओ को दूर करता है और बौद्धिक क्षमताओं का विकास के आगे बढ़ने की राह अग्रसर करता है भारत में आज भी बालिका को शिक्षा से वंचित रखा जाता है उसे घरेलू कार्य ही करवाए जाते है जिस से उसका आने वाला कल ख़राब होता है राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्रारा इस हेतु सभी ग्रामीण इलाक़ों में सभी सरकारी स्कूलों में गरीब , निर्धन ,बेसहारा ,अनाथ , विकलांग ,बच्चों में राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान स्कूल बैग ,कॉपी , किताब ,स्टेसनरी ,रबर,पेंसिल ,पेन ,शापनर ,रंग ,ड्रांइग बुक,आदि का वितरण हेतु सर्वे कार्य सम्पादित किया जा रहा जिसमे यह सभी छात्रा को इसका लाभ प्राप्त हो सके व् अपनी पढ़ाई के अध्यनकर्ता को सुचारु रूप से संचालित कर सके और उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके। राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्व्रारा समाज में उस विचारधारा को निरंतर दूर किया जाता है जिसमे छात्राओ को सामान अधिकार है लड़का और लड़की दोनों को पढ़ने का पूर्ण अधिकार है हर कोई अपना आने वाला कल सुधारना चाहता है इस हेतु संस्था के प्रतिनिधि गांव की सरकारी स्कूल से मिलकर गरीब छात्रओ की एक सूची प्राप...