संदेश

Girl Empowerment लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शिक्षा हर बालिका का अधिकार नए समाज की पहल

चित्र
 शिक्षा वो माध्यम है जो हमारी संकीर्णताओ  को दूर करता है और बौद्धिक क्षमताओं का विकास के आगे बढ़ने की राह अग्रसर करता है भारत में आज भी बालिका को शिक्षा से वंचित रखा जाता है उसे घरेलू कार्य ही करवाए जाते है जिस से उसका आने वाला कल ख़राब होता है राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्रारा इस हेतु सभी ग्रामीण इलाक़ों में सभी सरकारी स्कूलों में गरीब , निर्धन ,बेसहारा ,अनाथ , विकलांग ,बच्चों में राजस्थान  समग्र कल्याण संस्थान स्कूल बैग ,कॉपी , किताब ,स्टेसनरी ,रबर,पेंसिल ,पेन ,शापनर ,रंग ,ड्रांइग बुक,आदि का वितरण हेतु सर्वे कार्य सम्पादित किया जा रहा जिसमे यह सभी छात्रा को इसका लाभ प्राप्त हो सके व् अपनी पढ़ाई के अध्यनकर्ता को सुचारु रूप से संचालित कर सके और उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके।  राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्व्रारा समाज में उस विचारधारा को निरंतर दूर किया जाता है जिसमे छात्राओ को सामान  अधिकार है लड़का और लड़की दोनों को पढ़ने का पूर्ण अधिकार है हर कोई अपना आने वाला कल सुधारना चाहता है इस हेतु संस्था के प्रतिनिधि गांव की सरकारी स्कूल से मिलकर गरीब छात्रओ की एक सूची प्राप...

सक्षम भविष्य: राजस्थान में लड़कियों की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति

चित्र
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा हर वर्ष सरकारी स्कूल में अध्यनरत जरूरतमंद ,गरीब, बेसहारा, अनाथ,  निराक्षित, बालिका को स्कूली जरूरतों को पूरा करने के लिए संस्था द्वारा आर्थिक मदद व् प्रोत्साहन राशि  छात्रवृति के रूप में दी जाती है जिससे उनको आगे की स्कूली शिक्षा व् अध्ययन करने में कोई असुविधा का सामना न करना पड़े। कभी कभी अध्ययन करने में उनको गरीबी व् कई कारणों से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिससे वह ज्ञान अर्जित नहीं कर पाती है। और अपने भविष्य को अंधकार में डाल देती है। इस स्थिति से बचाने हेतु संस्था लगातार स्कूली बालिकाओ को शिक्षा के लिए प्रोत्शाहित करती है व् समय समय पर स्कूली जरुरतमंद सामग्री मुहैया करवाते रहते है।  राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा लगभग सरकारी स्कूलों का सर्वे कर 40 बालिकाओ का चयन किया गया जो की सभी गरीब व् जरूरतमंद थी। प्रत्येक बालिका को शिक्षा हेतू  2000/- प्रति बालिका को प्रोत्साहनराशि ( छात्रवृति ) के रूप में प्रदान की गई। जिससे वे अपनी जरूरतों को पूरा कर सके और उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके। किसी सामाजिक भलाई के लिए किया गया कार्य ...

The Energetic Youth Friends Club !!

चित्र
Dear Friend, In our society, incidents of female molestation, child marriage, female violence occur every day, especially in rural areas. The main reason for this is that people in rural areas are not aware and at the same time such incidents are suppressed. In such a situation, women do not get justice. Awareness program against women molestation, female violence etc. was organized by RSKS Organization under which the following activity was organized by the organization. At such a time, a step was taken by the RSKS Organization which is as follows...... The Youth Friends Club was formed in the rural areas by the Rajasthan Samgrah Kalyan Sansthan in which a group of young boys and girls were formed. The organization has 13 youth Friends clubs with 130 young generation boys and girls. The organization has made aware and trained young women club members against female violence, molestation, child marriage etc. Now the Youth Friends Club raises its voice against such incidents at its own ...
चित्र
  Education Rajasthan state has 13.20 lakh shool drop-out children of 6 - 14 years age group according to the survery report 2013-14 of "Sarv Shiksha Abhiyaan" of the government of Rajasthan. It is a terrible figure of school drop-outs. Besides that the election commission has declared that one must pass minimum 8 th standard for the candidancy of Panchayat elections. This declaration has increased the importance of education more. As per sensex 2011, the state has 67.41 literacy rate which is not so good and the rate shows illiteracy and backwardness in the state. Rajasthan Samgrah Kalyan Sansthan is working on various educational models  with deprived section for the educational development and better literacy in which "Patshala" schools for school drop-out kids and breif syllabus of middle level education for women are managed in remote villages. Hundreds of women and children are getting quality education in these schools so that t...