"ग्रामीण महिलाओं की सशक्तिकरण यात्रा: जीवन कौशल और उद्यमिता का प्रभाव"
![चित्र](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhHKGKubDiUknqxpM0aZeiMtDh_Foyf5OG5nIPILDVu4SrE-dQx2LIDhepzfN0FaBgitYnGwaV81Mc1wxjs1Bxs16yg96l3iKVpL-GSSClNZcoRPzy6MMLWlotIQ5OMOFpEmDAvpNsVEp9XBF9gYCptEayDO3PTS46ZOdFtdUlrIdB5cM7OVxQqV3oqi8Rw/w645-h371/Untitled%20design%20(7).jpg)
आज के युग में महिला सशक्तिकरण केवल एक विचार नहीं बल्कि एक आवश्यकता बन चुका है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाऐं सामाजिक और आर्थिक रूप में पिछड़ी हुई है। और उनके पास संसाधनो की कमी होती है हालांकि समय के साथ यह बदलाव आ रहा है और महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में से एक महत्वपूर्ण पहल है " जीवन कौशल और उद्यमिता विकास कार्यक्रम " जो ग्रामीण महिला के जीवन में बदलाव लाने का एक प्रभावी तरीका बन चुका है। राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के साथ जीवन कौशल और उद्यमिता विकास कार्यक्रम अति उत्साह के साथ करवाए जा रहे है। ग्रामीण महिलाओं के लिये जीवन कौशल और उद्यमिता विकास की आवश्यकता अत्यंत महत्व पूर्ण है अधिकांश ग्रामीण महिलाऐं सिमित शिक्षा और संसाधनो के कारण अपनी पूरी क्षमता का उपयोग नहीं कर पाती है। जीवन कौशल का मतलब केवल बुनियादी शिक्षा और प्रबंध से नहीं बल्कि आत्मनिर्भरता , आत्मविश्वास और समस्या को हल की क्षमता विकसित करने से है वही उद्यमिता विकास उन्हें अपने हुनर को पहचानने और उससे आर्थिक सशक्त...