संदेश

plant and seeds distribution लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नई आशाओं के बीज रोपकर भविष्य को मदद करना

चित्र
प्रकृति ,पर्यावरण ,जलवायु,यह सभी हमारे जीवन के लिए नितांत आवश्यक है इसका रख रखाव और देखभाल करना हमारे लिए कितना जरुरी है इसी सन्दर्भे में अगर हमे फसलें अच्छी और कीटनाशक रहित मिलेगी तो हमारे सरीर पर इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा व् हमारा स्वास्थ सही रहेगा। राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान  द्व्रारा ग्रामीण इलाके में खाद बीज वितरण कार्यक्रम रखा जा रहा है।व् ग्रामीणों को इससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक बताया जा रहा है। प्राथमिक स्तर पर 5 गांव के 65 ग्रामीण कास्तकारो के साथ मिलकर इसे पूर्ण कर रहे है। इसमे ग्रामीणों को इकठा करके पूर्ण जानकारियाँ दी जाती है फिर उनके साथ मिलकर यह बीज वितरण कार्यक्रम किया गया ,यहाँ उन कास्तकारो को चिह्नित किया जो असक्षम है इन्हे खाद बीज देकर उनकी मदद हो सकती है।  यह बीज उत्तम कोटि के है जिसको रोप कर हम कीट नाशक बीजो से बचते है और इससे होने वाली हानि को भी हम दूर कर सकते है इनको बो कर इनसे गोबर से बनी खाद का प्रयोग करते है जिससे जमीं की उर्वेरकता बढ़े ,और जमीं की हानिकारकता मिटे। आजकल हम कृषि के परम्परागत तरीको को भूलकर नए संशाधनों का बहुत ते...