संदेश

वातावरण लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जल स्वच्छता और स्वच्छता आदतें : स्वास्थ्य और स्वच्छता के संदेश से बच्चों को सशक्त बनाना

चित्र
जीवन में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण स्कूली बच्चों को स्वच्छता सन्देश देने हेतु संस्था द्वारा एक वृहद कार्यक्रम के जरिये जानकारी प्रदान की जाती है ! इसका उद्देश्य सभी को पीने योग्य सुरक्षित जल, स्वच्छता और उचित जानकारी देना है ! जो हमको बीमारियों और इससे होने वाली मृत्यु दर की संख्या में कमी लाती है ! हर बच्चे को सुरक्षित पानी का उपयोग करने और स्वच्छ वातावरण में रहने अधिकार है ! स्वच्छ जल, स्वच्छ वातावरण और अच्छी स्वच्छता आदतें बच्चों और परिवारों के विकास के लिए आवश्यक है ! स्कूल में वॉश सेवाओं का मतलब है की बच्चे स्वास्थ्य रहकर पढ़ाई पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकते है !   राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा जिले के लगभग 42 स्कूलो में 2500 स्कूली बच्चों के साथ यह कार्यक्रम किया गया ! जिसको उनको पोस्टर , फिलिप चार्ट , सेल्फी, हस्ताक्षर अभियान आदि के द्वारा जल स्वच्छता ( वाश ) पर समझाया गया ! जिसमें कैसे शौच जाने के बाद हाथ धोये, प्रतिदिन नहाये , नाख़ून व् बाल साफ रखे स्वस्थ भोजन करे , पूरी नींद ले , व्यायाम करें , स्वच्छ जल का पीने में सेवन करे इत्यादि बहुत सारी बातों ...

वृक्षारोपण: ग्रामीण जीवन और पर्यावरण के लिए एक प्रेरणा

चित्र
मेरा नाम रामलाल है ! मैं पिचौलिया ग्राम की एक ढाणी में रहता हूँ ! गरीबी के कारण मैं अपने खेत के चारों तरफ बाड़बंदी करवाने मैं असमर्थ हूँ ! जैसे तैसे मिटटी कार्य से अपनी खेत का बचाव करता हूँ ! और खेत से प्राप्त उपज से अपना जीवन गुजर बसर करता हूँ ! फिर एक दिन हमारे गांव में राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान से कुछ प्रतिनिधि आये ! उन्होंने पर्यावरण संरक्षण हेतु हमारे गांव में सर्वे किया जिसमे मेरा नाम भी उन्होंने अंकित किया ! उन्होंने मेरे खेत का मौका मुआयना किया ! फिर मुझे वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित भी किया ! उनकी यह बात मेरे हृदय को छू गई ! इस बात के 2 सप्ताह बाद वह पुनः हमारे गांव में आये ! और पौधो ,पेड़ ,खाद का वितरण किया ! जिसको पाकर समस्त काश्तकार प्रसन्न व् खुश थे !  इस कार्यक्रम के बाद मैंने अपने खेत के चारों तरफ 5-5 फ़ीट की दूरी पर बाड़ेबंदी के किनारे यह पेड़ पौधे लगाए व् जानवरों से बचाव हेतु इसके आस-पास कांटे व् लकड़ियों का घेरा बनाकर इनको सुरक्षा प्रदान की ! जिससे इनकी वृद्धि में किसी प्रकार से कोई बाधा न उत्पन हो पाये ! फिर दिन प्रतिदिन मैं उनको खाद पानी देने लगा शन्ने शन्...

धरती की हरी छांव: हर व्यक्ति की वृक्षारोपण जिम्मेदारी

चित्र
धरती पर वृक्ष महिला के शृंगार की तरह है जो उसे सुशोभित करता है ! उसकी आभा  व् सुंदरता में 4 चाँद लगा देता है ! यह हमे जीवन देने का कार्य करते है ! मानवीय जीवन में बहुत सारी आवस्यकताये इन्ही के द्वारा पूरी की जाती है ! यह रहने , खाने, पीने  व् रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करते है ! हमारी धरती पर कुल 3 ट्रिलियन पेड  है व् इसकी करीब 3,80,000 पौधों की प्रजातियां इस धरती पर मौजूद है ! दुनिया के हर व्यक्ति पर करीब 400 पेड़ है इनमें से 2,60,000 प्रजातियां बीज़ पैदा करती है दुनिया के आधे से ज्यादा वन रूस,ब्राजील,कनाडा,अमेरिका और चीन जैसे 5 देशों में है ! भारत में कुल वन और पेड़ो का क्षेत्रफल देश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का 24. 62 / है ! लगभग 31 / प्रतिशत वन हमारी दुनिया में फैले हुए है !  राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा हर वर्ष गरीब किसानो को फलदार पौधों का वितरण किया जाता है ! जो पर्यावरण प्रोत्साहन में समाज, गांव, देश की मदद करता है ! संस्था द्वारा सर्वप्रथम ग्राम में भ्रमण किया जाता है ! व् उसके पश्चयात चिन्हित किसान के साथ यह वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाता है ! जहा इनके...

उम्मीदों के घर ( चिड़ियाघर )

चित्र
सच कहा है किसी ने घर बिना संसार अधूरा है न पहचान मिलती है न आसरा उसे.....राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान इसी संदर्भ में हमारे भारत में पाए जाने वाले एक नन्हे जीव के लिए उम्मीद की किरण बनकर जहा में उभरा है ! जो उनको रहने के लिए आसरा व् दानापानी के लिए फीडर उपलब्ध करता है ! बयां एक छोटा सा पंछी है जो घरो ,पेड़ो, इमारतों पर अपना घास फूस का एक छोटा सा घोंसला बनाकर रहती है ! प्रदूषण,वायुमंडल,वातावरण परिवर्तन,केमिकल उपयोग,मानवीय दखल व् ओद्योगिकरण के चलते इसकी संख्या में बहुत तेजी से गिरावट देखने को भारत में मिली जो अब मानवीय अथक प्रयासों के कारण इनकी संख्या में कुछ इजाफा हुआ है !  संस्था ऐसे कई पर्यावरणीय प्रेमियो को इस बयां के रहने हेतु चिड़ियाघर व् फीडर उपलब्ध करवाती है ! जो इनके बचाव या पर्यावरण में स्थिरता लाना चाहते है ! यह पक्षी सामाजिक प्राणी है ! जो समूहों में रहता है ! यह अपने जोड़ों के साथ रहता है ! और प्रजनन करता है ! यह हमारे  घरो के आस पास खेतों में और ऐसी जगह आसानी से उपलब्ध हो जाते है ! जहा इनको भोजन प्राप्ति की सुविधा मिल सके यह पक्षी पर्यावरण में संतुलन बनाये रखने के लिए...

प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण: गाँव की नई पीढ़ी का संकल्प

चित्र
मेरा नाम अंकित है मैं कक्षा 8 वीं का छात्र हूँ और अजमेर के बुधवाड़ा गाँव में रहता हूँ | पयाऺवरण व प्रकृति भगवान् का दिया एक अमूल्य उपहार है हम सबको इसका संरक्षण व देखभाल करना अति-आवश्यक है प्रकृति से ही जीवन धरती पर संभव है | इसी संदर्भ में राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान संस्था द्वारा हमारे स्कूल प्रांगण में " फल व फूल बीज वितरण कार्यक्रम रखा गया | व बताया गया कि किस तरह हम प्रकृति में पयाऺवरण की रक्षा व सुरक्षा करें | संस्था द्वारा हमारे स्कूल में सभी बच्चों के साथ एक दिवसीय फल फूल बीज वितरण कार्यक्रम रखा गया जिसके तहत् सभी छात्र- छात्राओं को विभिन्न प्रकार के फल फूल के बीज बांटें गयें | व कार्यक्रम में बताया गया कि इन्हें किसी नम जमीन पर रोपे व इसका लालन- पालन करें | जब तक फल - फूल न देने लगे | व सभी बच्चों को यह भी शपथ दिलाई गई कि हमारे गाँव में जितने भी वृक्ष है उनका नाम अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर रखकर उनका संरक्षण व पालन पोषण करेंगे ताकि किसी अन्य वयक्ति के द्वारा ये काटा ना जाये व इनको कोई नुकसान पहुचाये |अगर कोई व्यक्ति ऐसा करें तो उसे समझाये और ना मानने की स्थिति में ...