उद्यमिता और नेतृत्व: महिलाओं के लिए आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देना
![चित्र](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhGSFZ0EVcqI_0BlGplmbAnCF4mPR1tBqSp5XQ7V_8hS5J8jJW0jx7u6zCrQm90HfjGKmbseDSWrE7DGDJpsoJ8zZ_ggz3OdXA3fwBxruchKrVrDCrw6qUjdvzx0kUpnrXXXJD028MIDD3WabRJ5zRXHrUlIJS2P4d2PWjjocm56vi3-VzkQ6iG2JE3gOh0/w644-h422/Untitled%20design%20(31).jpg)
उद्यमिता जीवन का वो चरण है जो जीवन को स्थिरता प्रदान करता है और आजीविका को संचालित करता है और जीवन के कई कार्य सम्पादित करता है यह महिलाओं के कौशल , नेतृत्व , विचारधारा , आत्मविश्वास व् स्वाभिमान को बल देता है ! उद्यमिता विकास कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हमारी महिलाओं की नेतृत्व , प्रबंधन और वाणिज्यक क्षमताओ को विकसित करना है ताकि वे जीवन में सफल उद्यमी बन सके ! यह कार्यक्रम महिलाओं को अपने उद्यम शुरू करने और प्रबंधित करने के लिए आवश्यक कौशल ज्ञान अनुभव प्रदान करता है ! राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा ग्रामीण महिला शक्ति के मिलकर इसका आयोजन किया जाता है जिसमें उनको विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान करता है जो उनके लिए बहुत जरुरी है इसमें पोस्टर प्रदर्शन, सेल्फी, साप सीढ़ी गेम , अखबार फोल्डिंग गेम, और पत्थर से घर निर्माण गेम के द्वारा उनका उत्साह वर्धन करता है ! और इस विषय पर सूक्षम जानकारी दिलवाता है ! जीवन में छोटी छोटी बातें जीवन की बुनियाद रखती है ! जो उसको सफल बनाने में उनकी मदद करती है ! महिला उद्यमिता विकास कार्यक्रम उन महिलाओ को सहायता प्रदान...