संदेश

कॉर्क्स लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

"समाज के वंचित बच्चों के लिए मानवता का सर्दी बचाव अभियान"

चित्र
हमारे शरीर का हर मौसम से पूर्णता बचाव करना बहुत जरुरी है इससे ही हम अपनी  जिंदगी अच्छे से संचालित कर पाते है जिनके पास साधन और संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है उनको किसी प्रकार की कोई चिंता नहीं है। परन्तु समाज के पिछड़े वर्ग, झुग्गी झोपड़ी वाली बस्तियाँ , स्ट्रीट , गन्दी बस्तियों में रहने वाले लोगों के पास न तो साधन होते है न ही संसाधन मौजूद है।  इस अवस्था में वो अपनी जरूरतों को पूरा कर सकने में असमर्थ होते है।  और इसके दुष्परिणामों से वो बीमार पड़ जाते है वह सही प्रकार से अपने शरीर का बचाव नहीं कर पाते है।  इसी क्रम में राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा मैक ए विश कार्यक्रम के तहत इन बस्तियों में रहने वाले गरीब बच्चों को इस भीषण सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर, गर्म टोपे, मौजे, कॉर्क्स, व् खजूर का संस्था द्वारा वितरण किया गया।  समाज का निराश्रित वर्ग अपने बच्चों को पूर्ण सुविधा देने में असमर्थ होता है।  इन्हे भी आम बच्चों की तरह उन सभी सुविधाओं की आवश्यकता है जो इनको प्राप्त नहीं होती है। सर्दी के प्रकोप से कई बार बच्चें मौत का ग्रास बन जाते है।  इनके ...