शिक्षा ही भविष्य व चरित्र निर्माता
मेरा नाम अनीता है मैं अजमेर के स्लम एरिया मे रहती हूँ मैं बहुत गरीब महिला हूँ अपने बच्चो को शिक्षा व् आवास भी उपलब्ध नहीं करा सकती , मेरे 4 बच्चे है जो घर पर ही रहते है मैं उनको शिक्षा दिलवाने मे असमर्थ हूँ गरीबी के कारण परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल होता है जरुरतें हमेशा बनी रहती है मैं अस्थाई रूप से झोपडी मे निवास करती हूँ। फिर एक दिन हमारे यहाँ राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान टीम के प्रतिनिधि आये और बताया की यहाँ रहने वाले बच्चो के साथ शिक्षा कार्यक्रम चलाएंगे जिसमे उन सभी बच्चो को प्राथमिक ज्ञान दिया जायेगा। जिसमे उनमे दुनिया की समझ का विकास होगा और आने वाले जीवन मे उनकी राहे उन्नत होगी , फिर उन्होंने 6 दिवसीय एक शिक्षा कार्यक्रम हमारे यहाँ प्रारंभ किया , सभी बच्चो ने इस कार्यक्रम मे उत्साह के संग भाग लिया जिसमे उनको अक्षर ज्ञान ,गिनती ,पहाड़े ,कविताये ,रंगो के माध्यम से जानकारियां ,प्रतियोगिताएं ,खेलकूद ,पोस्टर ,आदि के द्वारा उन्हें ज्ञानात्मक ज्ञान प्रदान किया जाता है। जिसको देखकर जानकर वो भी भली भांति उनकी समझ मे समाहित होती है। इस कार्यक्रम के ...