संदेश

नेतृत्व क्षमता लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सामाजिक परिवर्तन की दिशा में महिलाओं का सशक्तिकरण: राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान का पहल

चित्र
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान संस्था द्वारा इसके तत्वाधान में अजमेर के ग्रामीण इलाकों की महिलाओं के लिए उद्यमिता वह लीडरशिप कार्यक्रम करवाये गए।इसमें लगभग 200 गांव की 10000 महिलाओं के साथ यह कार्यक्रम किया गया। जिसमें हमारे गांव की ग्रामीण महिलाओं को उद्यमिता विकास में लीडरशिप कार्यक्रम के बारे में बताया गया कि किस प्रकार हम छोटे-छोटे उद्योगों को अपनाकर अपनी स्वयं की उद्यमिता को प्रारंभ करें और अपने जीवन के कौशल विकास को निखारने का काम करें। इससे उनके आर्थिक जीवन का विकास होगा और वह भी अपना संपन्न जीवन व्यतीत कर सकेंगे। इसके साथ-साथ उन महिलाओं में लीडरशिप की भावना को भी जागृत करना था क्योंकि यह सही निर्णय आपको आपकी मंजिल तक आवश्यक रूप से ले जाता है। संस्था द्वारा यह कार्यक्रम में फ्लिपकार्ट के माध्यम से,सांप सीढ़ी खेल के माध्यम से,पास हूप,रिंग के माध्यम से टीम बिल्डिंग,माइन फील्ड,गिलास,आंख पर पट्टी के माध्यम से लीडरशिप एवं टीम बिल्डिंग शेप एंड टाई,फरियो के माध्यम से,बिल्डिंग द बिल्डिंग,भाटे, पत्थर, लकड़ी आदि से मैजिक कारपेट,तिरपाल के माध्यम से,माय सेल्फी,व सेल्फी के माध्यम से लोगों का ...