संदेश

हमारा लक्ष्य लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भविष्य की दिशा: ग्रामीण स्कूली बालिकाओं के शिक्षा के अधिकार और जागरूकता

चित्र
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान पिछले 12 वर्षों से स्कूली बालिकाओं को लेकर वृहद पैमाने पर कार्य कर रही है ! जिससे हर वर्ष ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में स्कूली बालिकाओ को शिक्षण सामग्री वितरण करती है ! इसमें लगभग 150 से 160 स्कूलों का चयन किया जाता है ! जिसमे प्रत्येक स्कूल में 25 बालिकाओ का सर्वे कर चयन किया जाता है ! जो वास्तविक रूप से जरूरतमंद होती है ! शिक्षा के क्षेत्र में अक्सर गरीबी, निर्धनता, व् अन्य लाचारी के कारण ये प्रतिभा जयादातर छिप जाती है ! इसके कारण ही निरक्षरता का प्रतिशत बढ़ता है ! व् कई सामाजिक मुद्दों को उभारने का कार्य करता है ! इस कार्य के लिए संस्था लगातार प्रयास कर रही है ! जिसमे इन सभी नकारात्मक बातों को हम दूर करके पूर्ण साक्षरता को देश में लेकर आये ! इसके लिए सरकार और हम जैसे कई संस्थान प्रयासरत है ! जो देश की समृद्धि व् खुशहाली में अपना कार्य व् सहयोग कर रही है !  नारी शिक्षा समाज का पहले से ही अहम् मुद्दा रहा है ! जिसमे नारी शिक्षा को तवज्जों काम दी जाती रही है ! उनको सदा घरेलु कार्य सम्पादित करने व् वंश वृद्धि के हिसाब से ही समाज में समझा व् स्थान दिया जाता र