"शिक्षा और स्वास्थ्य का संगम संस्थान का सर्दी बचाव व् छात्राओं को गर्म वस्त्र वितरण"
शिक्षा जीवन में महत्पूर्ण स्थान रखती है लेकिन इसके साथ समस्त शेक्षणिक सामग्रीयों की जीवन में उतनी आवश्यकता होती है जो इसके पर्याय होती है ! राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा स्कूली गरीब छात्राओं के साथ गर्म वस्त्र ( स्वेटर , जॉकेट ) का वितरण किया जाता है जो उनको इस सर्दी के बचाव से सहायता उपलब्ध करवाता है ! और उन्हें स्वस्थ रखने में उनकी मदद करता है ! संस्था द्वारा लगभग 42 स्कूलो के साथ यह कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमे लगभग 1200 स्कूली छात्राओं को इससे लाभांवित किया गया ! संस्था हर वर्ष ऐसे चिन्हित स्कूलो में छात्राओं के साथ एक कार्यक्रम कर उनको इससे लाभान्वित करती है ! जिसमें स्कूल द्वारा भी मदद को तत्पर रहता है ! मानव धर्म मानवता की सेवा करना है समाज के ऐसे वंचित छात्राओं को सर्दी में ऐसे देखकर अच्छा नहीं लगता है ! संस्था द्वारा जब यह ऊनी गर्म वस्त्र इनको दिए जाते है तब इनके चेहरों पर मुस्कान देखते ही बनती है ! यह एक सराहनीय प्रयास है ! संस्था प्रतिनिधि इस कार्य में उनकी पूर्ण मदद करते है ! एक सर्वे के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के मात्र 10 से 20/ छात्रायें ही स्कूल स्वेटर या जैकेट ...