संदेश

सपनों की उडान लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बेटीयों की शिक्षा: समाज में समानता की ओर एक कदम

चित्र
 मेरा नाम सन्तोष है मैं अजुऺनपुरा गांव की निवासी हूँ पिता एक किसान है माँ गृहणी है व मेरे 2 बड़े भाई है मेरा परिवार एक राजपूत परिवार है जहाँ बालिका व महिलाओं पर कई तरह की पांबन्दिया है ना तो हम घर के बाहर जा सकते हैं और ना ही बात व स्वतंत्रता किसी को जाहिर कर सकते हैं  मैंने 8 वी कक्षा तक पढाई की है फिर पिता को कई बार कहा कि मुझे आगे और पढ़ना है परन्तु समाज, परिवार, व खोखले रिवाजों के चलते पिता ने मुझे मना कर दिया जिसका मुझे बहुत मानसिक अघात लगा | घर में मेरे भाई पढ़ सकते हैं पर मैं कयूँ नहीं क्या इतनी छोटी उम्र में मुझे घर के काम करने चाहिए | ना मैं सहेलियों के साथ खेल सकती हूँ ना अपने दिल की बात कह पाती हूँ | एक दिन गाँव में लिंग आधारित हिंसा रोकथाम व उन्मूलन कार्यक्रम राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान संस्था के तत्वाधान में हमारे यहाँ आयोजित किया गया | जिसमें भाषण, प्रशनोतरी, सगोष्ठी, रैली, चाटऺ के माध्यम से बताया गया | जिसमें एक कागज़ पर लिखकर मैंने अपनी बात उन प्रतिनिधीयों तक पहुचाई | कुछ समय बाद राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान संस्था की टीम हमारे घर आई व मेरे परिवार से चचाऺ कि...