संदेश

बंजरता लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खाद बीज वितरण कार्यक्रम

चित्र
 राजस्थान में इस बार अच्छी वर्षा के चलते सभी काश्तकार के चेहरे पर मुस्कान है हर जगह पानी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है ! इसके द्वारा गरीब किसान को अपनी फसल बुवाने में कोई समस्या नहीं आएगी ! इसी संदर्भ में राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा 10 गांव 50 किसान परिवारों को संस्था की तरफ से सर्वे कर गरीब किसानों को बीज व् खाद का वितरण किया गया ! जिसमे उन्हें वर्मी कम्पोस्ट खाद व् बीज का दिये गए इस खाद के प्रयोग से जमीन की उर्वेरकता बढ़ती है ! जो की हमारे शरीर के लिए हानिकारक नहीं है व् बीज भी काफी अच्छी क़्वालिटी के दिये गए जिससे उनमे रोग क्षमता काम से काम हो ! संस्थान द्वारा किये जाने वाला यह कार्य किसानों को प्रोत्साहित करता है ! व् उन्हें लाभ पहुचता है उन्हें बताया गया की वह धान्न के बदले अन्य फसलों को लेने पर प्रोत्साहित करे ! जिससे किसानो के हित में  बढ़ोतरीया हो सकें ! उनको समूहों में कृषि करने के लिए प्रेरित करे व् फलदार उपज लगाये जाने पर विस्तृत चर्चा करे ! आजकल डी ए पी व् अन्य दूषित केमिकल के उपयोग से हमें काफी नुकसान पहुंच रहा है ! साथ ही धरती में बंजरता निरंतर बढ़ती जा रही है...