संदेश

एकल महिला लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

"मानवता की सेवा: राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा निर्धन और पीड़ितों को राशन सामग्री वितरण"

चित्र
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी ग्रामीण भागों में निवास कर रहे गरीब ,असहाय, निःशक्त, विधवा, विकलांग, मानसिक रोगी,निर्धन, एकल महिला, अनाथ, एवं पीड़ित व्यक्ति का संस्था प्रतिनिधि सर्वे कर उन्हें राशन खाद्य सामग्री का वितरण करते है जिससे वे अपनी खाद्य समस्या से निजात पा सकें और स्वयं का भरण पोषण कर स्वस्थ रह सकें ! अपनी आर्थिक विवशताओं के कारण यह अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते है  फलस्वरूप ये लाचारी के कारण कमजोर और कई घातक बीमारियों से पीड़ित हो जाते है इन सभी को दूर करने का भरसक प्रयास संस्था द्वारा किया जाता है !  हमारी सामाजिक संरचना ऐसी है कोई तो बहुत अमीर है तो कोई बहुत गरीब यह परिपाटिता एक खाई के समान है जो पाटी नहीं जा सकती है समाज में कई लोग गरीब, निर्धन या किसी मज़बूरी के कारण अपनी खाद्य जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पाते है उनके लिए दो वक़्त की रोटी कमाना और घर चलाना बहुत मुश्किल होता जाता है ! संस्था इस सामाजिक कार्य को एक नेक कार्य मानकर इन लोगों की मदद को सदा तत्पर रहती है ! संस्था द्वारा इनको खाद्य सामग्री में उचित पोषण पदार्थ वितरण कि...