संदेश

बालिकाओं लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जागरूकता से कार्रवाई तक: प्रजनन शिक्षा के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाना

चित्र
मेरा नाम सुजाता है। मैं कक्षा नवीं की छात्रा हूं जो एक पास के ग्रामीण विद्यालय में अध्यनरत हूं। महिला का जीवन बड़ा ही विचित्र वह कठिन होता है। उसे जन्म से ही शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यौन प्रजनन व स्वास्थ्य देखभाल सामाजिक सक्रियता का एक क्षेत्र है जो किसी व्यक्ति की प्रजनन प्रणाली के स्वास्थ्य और उनके जीवन के सभी चरणों के दौरान यौन कल्याण का पता लगता है। प्रजनन और यौन स्वास्थ्य की परिभाषा बीमारी की अनुपस्थिति और यौन व्यवहार संबंधी तथा प्रजनन प्रणाली से संबंधित किसी हानि या चोट के रूप में नहीं बल्कि एक पूर्ण शारीरिक मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य के रूप में की गई है। राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान संस्था द्वारा हमारे स्कूल में एक दिवसीय यौन रिप्रोडक्टिव हेल्थ कार्यक्रम रखा गया, जिसमें बताया गया कि अच्छा यौन जीवन और प्रजनन प्रणाली से संबंधित पूर्ण शारीरिक मानसिक सामाजिक कल्याण की स्थिति है। इसका तात्पर्य है कि लोग एक संतोषजनक और सुरक्षित यौन जीवन प्रजनन की क्षमता और यह तय करने की स्वतंत्रता में सक्षम है कि क्या कब और कैसे करें जब माँ बच्चा पैदा करें तो उसका निर्णय स्वयं का ह

शिक्षा हर बालिका का पहला अधिकार

चित्र
मेरा अनीता है मैं ग्राम बूबानी में रहती हूँ व कक्षा 9 की छात्रा हूँ | मेरा परिवार अत्यंत गरीब मजदूरी करने वाला परिवार है घर में माता पिता व हम 5 भाई बहन है | मेरी स्कूल सामग्री खरीदने के लिये मेरे पास अन्य कोई साधन मौजूद नहीं है क्योंकि हमारे परिवार की आय इतनी अधिक नहीं है की हम सभी जरूरत को पूरा सकें | मैं चोथे नम्बर की हूँ व मेरा एक छोटा भाई भी है 3 बहनें घर ही रहती है एक दिन हमारे स्कूल में राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान से कुछ प्रतिनिधि आये व शिक्षण सामग्री वितरण व हाइजीन किट के लिये जरूरत मंद बालिकाओं का नाम अपनी सवेऀ लिस्ट में लिखा और घर आकर हमारा सवेऀ किया | सवेऀ करने के पश्चात हमे संस्था द्वारा स्कूल में कार्यक्रम के दौरान स्कूल बैग, स्टेशनरी, रबर, पेंसिल, पैन, कापी, किताब, स्कूल डैस, जूते, मौजें, जाॅकेट, व हाइजीन किट भी वितरण किया गया | इतना सब पाकर मैं अत्यंत खुश व उत्साहित हूँ फिर संस्था प्रतिनिधि ने बताया यह सामग्री हमारे वर्षभर अध्ययन के काम आयेगी | जिसके तहत् हमें शिक्षा प्राप्ति व अध्ययन में कोई कमी नहीं आयेगी | व हाइजीन किट के उपयोग से हम खुद को व अपने परिवार को स्वच्छ व