संदेश

मुस्कान लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

"खुशियों की जंग: वंचित बच्चों संग मनाया गया दशहरा महोत्सव"

चित्र
दशहरा यानी अच्छाई की बुराई पर जीत का प्रतीक पर्व, जब पूरा देश भगवान राम के आदर्शों और मर्यादा की सीख को याद करता है। लेकिन समाज के कई हिस्सों में ऐसे भी छोटे-छोटे बच्चे हैं जो त्योहारों की खुशियों से दूर, जीवन के संघर्ष में उलझे रहते हैं। इन्हीं वंचित और जरूरतमंद बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के उद्देश्य से राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान (RSKS India) ने इस वर्ष झुग्गी-झोपड़ी और सड़क बस्तियों में “दशहरा महोत्सव” का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया और अपनी खुशी, उत्साह और रंग-बिरंगे सपनों से पूरे माहौल को जीवंत बना दिया। महोत्सव की शुरुआत भगवान राम के जीवन पर आधारित एक नाटक प्रस्तुति से हुई, जिसमें स्वयं बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश बड़ी उत्सुकता और जोश के साथ प्रस्तुत किया। इसके बाद बच्चों के बीच मिठाइयाँ, नए कपड़े, खिलौने और अध्ययन सामग्री वितरित की गई। जब इन मासूम चेहरों पर खुशी की चमक दिखी, तो वहां मौजूद सभी स्वयंसेवकों और टीम सदस्यों का मन गर्व और संतोष से भर गया। बच्चों ने गीत, नृत्य और खेल प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया,...

"दीपों की रौशनी, मुस्कानों की कहानी: RSKS इंडिया का मानवीय प्रयास"

चित्र
  दीपावली, प्रकाश और खुशियों का पर्व, जब पूरे देश में रौनक और उल्लास का माहौल होता है, तब समाज के कुछ ऐसे वर्ग भी होते हैं जो इस पर्व की चमक से वंचित रह जाते हैं। लेकिन इस बार, RSKS इंडिया (Rajasthan Samgrah Kalyan Sansthan) ने एक मिसाल कायम करते हुए गरीब, झुग्गी-झोपड़ियों, स्लम क्षेत्रों और सड़कों पर रहने वाले बच्चों के साथ दीपावली का महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और मानवता के भाव से मनाया। इस आयोजन का उद्देश्य सिर्फ त्योहार मनाना नहीं था, बल्कि इन वंचित बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास भी था।   कार्यक्रम के अंतर्गत इन बच्चों को नये कपड़े, पटाखे, मिठाइयाँ, मोमबत्तियाँ और अन्य दीपावली से संबंधित सामग्री वितरित की गई। बच्चों की आँखों में चमक और चेहरों पर मुस्कान इस बात का प्रमाण थी कि इस छोटे से प्रयास ने उन्हें विशेष और सम्मानीय होने का एहसास कराया। स्वयंसेवकों ने बच्चों के साथ खेल खेले, दीप जलाए और रंगोली बनाकर दीपावली की खुशियाँ बाँटीं। कई बच्चों ने पहली बार नया परिधान पहना, मिठाई का स्वाद चखा और पटाखों की रौशनी देखी। यह क्षण उनके...

स्वच्छता एवं हाइजीन किट का स्कूली बालिकाओ को वितरण

चित्र
  स्वच्छता में ही स्वस्थ शरीर का वास होता है अगर हमारा स्वास्थ्य स्वच्छ व हाइजीन रहेगा तो कोई भी व्याधि हमारे शरीर को नुक्सान नहीं पंहुचा सकती है ! हम सम्पूर्ण जीवन आरोग्य रहकर व्यतीत कर सकते है ! स्वच्छता एक आदत है जो हमे रोजमर्रा के जीवन में नियमित रूप से करनी होती है जिससे हमारे शरीर में कीटाणुओं का प्रवेश न हो सके ! यह एक दैनिक प्रकिर्या है जिसमे शौच, नहाना, स्वच्छ वस्त्र पहनना , अच्छा भोजन करना, निंद्रा पूरी लेना आदि गतिविधियाँ समाहित होती है ! जो हमे स्फूर्ति देती है !और कार्य करने की क्षमता का वर्धन करती है !यह आदतें बाल अवस्था से अपनाना अति आवश्यक है ! इसके न करने से कई दुष्प्रभाव हो सकते है ! व् कई बीमारियाँ हमे ग्रसित कर सकती है ! राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा इस वर्ष भी सभी ग्रामीण स्कूली बालिकाओं के साथ स्वच्छता एवं हाइजीन किट का वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है ! जिसमे स्कूल की 50 बालिकाओं को यह सामग्री वितरण की जा रही है ! इसमें उनको नेलकटर, रुमाल, सेनेटरी नेपकिन, नहाने का साबुन, कपडे धोने का साबुन, हेयर आयल, टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट, आदि सामग्री दी जा रही है ! जो ...

खाद बीज वितरण कार्यक्रम

चित्र
राजस्थान में इस बार अच्छी वर्षा के चलते सभी काश्तकार के चेहरे पर मुस्कान है हर जगह पानी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है ! इसके द्वारा गरीब किसान को अपनी फसल बुवाने में कोई समस्या नहीं आएगी ! इसी संदर्भ में राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा 10 गांव 50 किसान परिवारों को संस्था की तरफ से सर्वे कर गरीब किसानों को बीज व् खाद का वितरण किया गया ! जिसमे उन्हें वर्मी कम्पोस्ट खाद व् बीज का दिये गए इस खाद के प्रयोग से जमीन की उर्वेरकता बढ़ती है ! जो की हमारे शरीर के लिए हानिकारक नहीं है व् बीज भी काफी अच्छी क़्वालिटी के दिये गए जिससे उनमे रोग क्षमता काम से काम हो ! संस्थान द्वारा किये जाने वाला यह कार्य किसानों को प्रोत्साहित करता है ! व् उन्हें लाभ पहुचता है उन्हें बताया गया की वह धान्न के बदले अन्य फसलों को लेने पर प्रोत्साहित करे ! जिससे किसानो के हित में  बढ़ोतरीया हो सकें ! उनको समूहों में कृषि करने के लिए प्रेरित करे व् फलदार उपज लगाये जाने पर विस्तृत चर्चा करे ! आजकल डी ए पी व् अन्य दूषित केमिकल के उपयोग से हमें काफी नुकसान पहुंच रहा है ! साथ ही धरती में बंजरता निरंतर बढ़ती जा रही है ! यद...

आशा के कंबल: बेघरों को आराम प्रदान करना सहायतार्थ कार्य

चित्र
 राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा गरीबों की सहायतार्थ हेतु बहुत से कार्यक्रम चलाए जाते हैं जिनमें उनकी कुछ मदद कर उन्हें बचाव या किसी जरूरत को पूरा करके किया जाता है। इसी संदर्भ में रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड और पुल के आसपास फुटपाथ के पास जो बेघर, बेसहारा,अनाथ,गरीब लोग रहते हैं। उनको सर्दी से बचाव हेतु गर्म कंबल वितरण किए जाते हैं जिससे वह अपना बचाव कर सके और सर्दी के प्रकोप से बच सके । हमारा भारत एक विकासशील राष्ट्र है, परंतु आज भी कहीं ना कहीं गरीबी के कारण बहुत से लोग अपना दयनीय जीवन यापन कर रहे हैं। मानव का मानव की सहायतार्थ हेतु किया जाने वाला कार्य ही मानवता कहलाता है। भारत के उत्तरी पूर्वी इलाकों में सर्दी के समय यहां बहुत ठंड पड़ती है जिसमें संपन्न में मध्यम वर्ग के लोग अपना तो बचाव कर लेते हैं, परंतु गरीब, असहाय, बेसराहा ,अनाथ,विकलांग, बुजुर्ग लोग जो अपना जीवन फुटपाथ सड़क के किनारे बिताते हैं, उन्हें ठंड से कोई बचाव नहीं मिल पाता है। लेकिन ईश्वर की इस धरती पर किसी न किसी को निमित्त बनाकर जरूरतमंदों का ख्याल रखते हैं। वैसे तो गरीबों के लिए सभी मौसम दुखदाई होते हैं, परंतु ...