संदेश

प्राणवायु लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण: गाँव की नई पीढ़ी का संकल्प

चित्र
मेरा नाम अंकित है मैं कक्षा 8 वीं का छात्र हूँ और अजमेर के बुधवाड़ा गाँव में रहता हूँ | पयाऺवरण व प्रकृति भगवान् का दिया एक अमूल्य उपहार है हम सबको इसका संरक्षण व देखभाल करना अति-आवश्यक है प्रकृति से ही जीवन धरती पर संभव है | इसी संदर्भ में राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान संस्था द्वारा हमारे स्कूल प्रांगण में " फल व फूल बीज वितरण कार्यक्रम रखा गया | व बताया गया कि किस तरह हम प्रकृति में पयाऺवरण की रक्षा व सुरक्षा करें | संस्था द्वारा हमारे स्कूल में सभी बच्चों के साथ एक दिवसीय फल फूल बीज वितरण कार्यक्रम रखा गया जिसके तहत् सभी छात्र- छात्राओं को विभिन्न प्रकार के फल फूल के बीज बांटें गयें | व कार्यक्रम में बताया गया कि इन्हें किसी नम जमीन पर रोपे व इसका लालन- पालन करें | जब तक फल - फूल न देने लगे | व सभी बच्चों को यह भी शपथ दिलाई गई कि हमारे गाँव में जितने भी वृक्ष है उनका नाम अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर रखकर उनका संरक्षण व पालन पोषण करेंगे ताकि किसी अन्य वयक्ति के द्वारा ये काटा ना जाये व इनको कोई नुकसान पहुचाये |अगर कोई व्यक्ति ऐसा करें तो उसे समझाये और ना मानने की स्थिति में ...