संदेश

जरूरतमंद लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम

चित्र
छात्रवृत्ति एक प्रकार की आर्थिक सहायता को कहते है ! जिसमे विद्याथीयो को आगे की शिक्षा में आर्थिक रूप से सहायता एवं मानसिक रूप से प्रोत्साहन हेतु प्रदान की जाती है ! इसे प्रदान करने का मुख्य आधार मेघावी अथवा निर्धन विद्याथीयो से होता है ! इसके जरिये मेघावी छात्र जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है उन्हें भी इस सहायता के कारण पढ़ाई  में कोई परेशानी नहीं आती है ! राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा सर्वप्रथम उस जरूरतमंद स्कूल को देखा जाता है ! जहा इसकी बहुत आवश्यकता है ! वह सम्बंधित प्रिंसिपल से मिलकर उन विद्यार्थिओं की सूची ली जाती है ! जो वास्तविक रूप से सहायता के लिए जरूरतमंद हो और फिर घर घर जाकर उनकी आर्थिक स्थिति भलीभांति देखी जाती है ! व् इस सहायता के लिए परिवार वालो से बातचीत भी की जाती है व् इस परेशानी के मुख्य कारणों को भी सूचीबद्ध किया जाता है ! ताकि संस्था अपने प्रयासों से इस विकृति या परेशानी को दूर करने में उनकी मदद कर सके ! इसके पश्च्यात भौतिक सत्यापन कर पुन प्रिंसिपल को देय छात्रों की सूचि से अवगत करा कर शाला में एक दिवसीय छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम वितरण कार्यक्रम के दौ...

सामाजिक उत्थान का आधार : गरीब बच्चों को स्वास्थ्य सुरक्षा का अधिकार

चित्र
 मेरा नाम शंकरदास है। मैं नाचन बावड़ी स्लम इलाके में रहता हूं। यहाँ सभी बेहद गरीब तबके के परिवार निवास करते हैं। मेरी उम्र 11 वर्ष है मेरे परिवार की आय बहुत ही कम है जिसके कारण हम केवल अपना भरण पोषण ही कर पाते हैं। बाकी आवश्यकताओं की पूर्ति हमारी नहीं हो पाती है जिसका हमें हमेशा ही अभाव रहता है। हमारे यहां राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान संस्था द्वारा वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रम कराए जाते हैं, जिसमें अभी सभी गरीब बच्चों को ट्रैकसूट वितरण का कार्य भी हमारे यहां किया गया। राजस्थान समग्र कल्याण संस्था द्वारा गरीब बच्चों को ट्रैक सूट वितरण कार्यक्रम में संस्था सदस्यों ने सर्दी से हो रहे इस प्रकोप के कारण बच्चों का स्वास्थ्य सही रहे इसके लिए सभी निर्धन गरीब बच्चों को संस्था की तरफ से सभी गरीब निधऺन बच्चों को ट्रैक सूट वितरण किया, जिसमें वह अच्छे से अपना ख्याल रख सके और इस सर्दी से अपने स्वास्थ्य का बचाव कर सकें। सभी बच्चे इस उपहार से बेहद खुश थे। इससे बच्चों में सर्दी से बचाव होगा।बच्चों को सर्दी से बचाव के तरीके वह साधन बताए गए जिसमें सर्दी में क्या खाया जाए, वह क्या-क्या पहना जाए। वह किस ...

राशन वितरण जीने का एक और अवसर

चित्र
  मेरा नाम डाली बाई है और मैं जनाजा के टाटगढ़ में रहती हूँ | मैं एक एकल विधवा महिला हूँ | जिसकों सरकार से 500 रू मात्र पेंशन प्राप्त होती है वृद्ध होने के कारण मैं कोई भी कार्य करने में असक्षम हूँ कोरोना काल के बाद मेरी माली हालत और भी खराब व बदतर हो गई घर में खाने को कुछ न रहा अब मैं कहाँ जाऊँ कैसे अपना जीवन यापन करूँ| फिर हमारे गांव के संरपच ने बताया अजमेर की एक संस्था द्वारा असहाय, गरीब, निशक्त, बेसहारा, विधवा, एकल महिला, व विकलांग लौगो का सवऺ कर उन्हें राशन वितरित किया जायेगा | फिर राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान संस्था के द्वारा सवऺ कर हमें राशन राहत सामग्री प्रदान की गई जिसमें हमें आटा, दाल, चना, मूंग, दलिया, तेल, नमक, शक्कर, चाय पती, मिचीऺ , धनिया, हल्दी, चावल, व रसोई की सभी खाघ सामग्री दी गई | इस सामग्री से मेरी कई माह की भोजन आवश्यकता पूरी हो जायेगी | व इससे अपनी जरूरत की सभी पूर्ति कर संकूगी | राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान संस्था के द्वारा असहाय, गरीब, निशक्त, बेसहारा, विधवा, एकल महिला, व विकलांग लौगो के लिये यह कार्यक्रम बहुत लाभप्रद है संस्था का इस निरपेक्ष असहाय वगऺ की ज...

मेरा काम मेरी पहचान

चित्र
 मेरा नाम ललिता है मैं एक हाऊस वाईफ हूँ मेरे 2 बच्चे हैं व पति मजदूरी का काम करते हैं जिसके कारण घर की जरूरतें पूरी नहीं हो पाती है इस कारण घर में परेशानी बनी रहती है मेरे हाथ में कोई काम भी नहीं जिसको करके मैं अपने परिवार का साथ निभा संकू | एक दिन पडोसी ने बताया कि अपने यहाँ राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान की तरफ से सिलाई प्रशिक्षण होने वाला है जिसमें सभी प्रकार के घरेलू वस्त्र सिलना सिखाये जायेगें | संस्था के द्वारा सवऺ कार्यक्रम में मैंने भी अपना नाम इस कार्यक्रम में अंकित करवा लिया| संस्था द्वारा इस कार्यक्रम में महिलाओं व बच्चों के वस्त्र बनाने का कार्य सिखाया गया जिसमें ब्लाउज, पेटिकोट, कुरती, पजामा, फ्राक, शटऺ, नेकर, व महिलाओं के राजपूती परिधान इत्यादि थे  मास्टर प्रशिक्षक के द्वारा पहले छोटे- छोटे वस्त्र का माॅडल बनाना सिखाया फिर अच्छे कपड़े पर हमने अपना कार्य करना प्रारंभ किया व मास्टर प्रशिक्षक ने सभी वस्त्रों पर बारिकी से बताया की किस तरफ इनको पूरा किया जाये | धीरे- धीरे हमने कुशलता से हमनें  सिलाई कार्य सीखा व अपनी कारीगरी आजमाने लगे इस प्रशिक्षण से हमें बहुत अध...

आत्मविश्वास को अपनी पहचान बनाना ( बैग मेकिंग कार्यक्रम )

चित्र
  मेरा नाम मोनिका है मैंने बी. ए कर रखा है व मेरे परिवार में माँ, पिताजी, व एक भाई है पढाई पूरी करने के बाद मैं खाली सी हो गई हूँ कोई कार्य हाथ में ना होने के कारण मैं कुछ परेशान सी रहने लगी पर एक दिन  मेरी सहेली के द्वारा पता चला  गाँव में राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान संस्था द्वारा हमारे गाँव में महिलाओं के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ होने जा रहा है जिसमें संस्था कार्यक्रता सवऺ हेतु हमारे घर आये और बताया कि किस तरह इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर हम स्वयं का अपना व्यवसाय घर से ही प्रारंभ कर सकते हैं वे एक हुनर को अपना जीवन सफल बना सकते हैं मुझे ये जानकर बेहद खुशी हुई व मैंने इस कार्यक्रम में रूचि दिखाते हुए अपना नाम प्रविष्ट करवा दिया | फिर संस्था द्वारा 3 माह का बैग मेकिंग कार्यक्रम हमारे यहाँ आयोजित किया गया | जिसमें विभिन्न प्रकार के बैग जिसमें कपड़े, रेगजीन, चमड़े, सन, जूट व स्कूल बैग, घरेलू सामान बैग आदि सिखाने का कार्यक्रम रखा |पहले तो कुछ परेशानी हुई परन्तु अच्छे मास्टर टैनर द्धारा बैग मैकिंग के कुछ बारिक बातें बताई गई जिसमें हमारी समस्या का निदान कर हम जल्दी इस ...

टी.बी मरीजों को न्यूट्रैशन सामग्री वितरण कार्यक्रम

चित्र
 मेरा नाम मोहन है मैं एक पत्थर घिसाई कटाई कारीगर हूँ व अजमेर के ग्रामीण इलाके में रहता हूँ मेरे घर पर पत्नी व दो बच्चे हैं लगभग 3 वषोॅ से मुझे टी. बी हो गई है जिसके कारण दिन प्रतिदिन मेरा स्वास्थ्य गिरता चला गया  व मुझ में बहुत शारीरिक दुर्बलता आ गई है जिसके कारण मैं अपना कार्य सही से नहीं कर पाता हूँ | परिणामस्वरूप घर में गरीबी आ गई व आजिविका कठिन हो गई है  मैं अजमेर के सरकारी टी. बी हाॅस्पिटल से अपना ईलाज करवा रहा हू  फिर मुझे हाॅस्पिटल के डॉ से पता चला कि राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के द्वारा न्यूट्रैशन पोषण सामग्री दी जायेगी जिससे टी. बी के इस रोग से मुझे बहुत हद तक निजात मिलेगी कयोकि टी. बी मरीजों के लिए भोजन में उचित मात्रा में पोषक तत्व जैसे न्यूट्रैशन, प्रोटीन, विटामिन, काबोहाइटेड का होना अति आवश्यक है | मैंने भी अपना नाम उस लिस्ट में लिखवा लिया | फिर संस्था द्वारा मुझे न्यूट्रैशन, प्रोटीन, विटामिन सामग्री प्रदान की गई जिसमें अंडा, दालें, सोयाबीन, चैन, मूंग, फल व अन्य सामान दिये  जिसे प्राप्त कर चेहरा मुस्कान से भरा गया | दिन प्रतिदिन इसके सेवन से...