संदेश

प्रबधन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

"जीवन कौशल विकास कार्यक्रम: महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव एक सशक्तिकरण पहल"

चित्र
जीवन को सुचारु रूप से व्यवस्थित ढंग से चलाने और सकारात्मकता कौशल को ग्रहण कर उसे अपनाकर जीवन की चुनौतियों को समाप्त करना जीवन कौशल कहलाता है ! इसमें जीवन को सरल और सहज बनाने पर जोर दिया जाता है ! जो हमको समय प्रबधन ,अच्छे विचारों की प्राप्ति , सम्बन्धों में आपसी सुधार , स्वयं को कौशल पूर्ण बनाना व् सहायक आदतों का एक मिला जुला रूप है यह सम्पूर्ण मानव जीवन को कार्य व्यवस्थित करता है और भविष्य की समस्याओँ का निस्तारण करने में हमारी सहायता प्रदान करता है ! राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूहो में यह कार्यक्रम बड़ी सफलतापूर्वक करवाया जा रहा है ! 12 गांव की लगभग 155 महिलाओँ के 12 समूहों को यह प्रशिक्षण कार्यक्रम इसके साथ पुराण किया गया ! इस कार्यक्रम में सभी महिलाओ ने उत्साह के साथ इसमें भाग लिया !  राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के संस्था प्रतिनिधियों द्वारा इसे और अधिक रुचिपूर्ण बनाने हेतु कई मनोरजक ज्ञानवर्द्धक खेलकूद के माध्यम से जीवन कौशलता का ज्ञान इनको देने का अचूक प्रयास किया ! जिसमे अधिकतम महिलाओं ने शिरक़त की इसके अलावा पोस्टर द्वारा , सेल्फी से, आपसी व...