संदेश

प्रभावशाली महिला लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इंद्रा कृष्णमूर्ति नूई का सफर: व्यापार और नेतृत्व में एक उल्लेखनीय जीवन

चित्र
इंद्रा कृष्णमूर्ति नूई का जन्म 28 अक्टूबर 2055 में मद्रास तमिलनाडु में हुआ। इनकी प्रारंभिक शिक्षा होली एंजिल्स एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल मद्रास में हुई। तत्पश्चात् 1974 में मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से भौतिकी रसायन,विज्ञान,और गणित में स्नातक डिग्री प्राप्त की और भारतीय प्रबंध संस्थान कोलकाता में 1976 में प्रबंधन में स्नाकोत्तर किया। भारत में पहली बड़ी बचपन में अधिक कठिनाइयों को झेलते हुए भारतीय प्रबंध संस्थान कोलकाता से मास्टर डिग्री की। इसके बाद अमेरिका स्थित येल यूनिवर्सिटी से पब्लिक एंड प्राइवेट मैनेजमेंट का अध्ययन किया। इस दौरान उन्हें अमेरिका से लगाव हो गया। और उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद बोस्टन कंसल्ट्रेशन फॉर्म ज्वाइन कर लिया और टेक्सटाइल में कंज्यूमर गुड्स इंडस्ट्री में मुवक्किलों की सेवा करने लगी। इंद्रा के पिता बैंक में कार्यरत थे और माताजी हाउसवाइफ थी। यह दो बहने हैं चंद्रिका और इंदिरा, इनकी शादी राजकुमार नूई से हुई। उनकी दो बेटियां है जो ग्रीनविच कनेक्टिकट में रहती है। उनकी बेटियों में से एक वर्तमान में येल में प्रबंधन स्कूल में पढ़ रही है। इनकी ...