संदेश

लिंग असामनता लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

युवा शिक्षा और प्रजनन अधिकार: राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान की पहल

चित्र
हमारे भारत में आज भी पुराने रीती रिवाज़, लिंग असामनता व् स्त्री शिक्षा पर रोक आदि के कारण आज भी हम खुलकर इस विषय पर बात नहीं कर पाते है ! भारत में पुरुषों और महिलाओं के बीच यौन और प्रजनन स्वास्थ्य ( यौन और रिप्रोडक्टिव हेल्थ ) को लेकर जागरूकता की कमी है जिसके कारण ऐसे लोगों में यौन और गर्भ निरोध  से सम्बंधित मेक्योरिटी और जानकारी की कमी हो जाती है ! यौन हेल्थ कई फ़ैक्टर से सम्बंधित होता है इन फैक्टर्स से सैक्सुयल फंक्शन और प्रजनन प्रभावित होता है ! हमारे देश में काफी समय से से सेक्ससुयल ( यौन )  रिप्रोडक्टिव हेल्थ ( प्रजनन स्वास्थ्य ) के बारे में गलत धारणाएँ और स्पष्ट द्रष्टिकोण की कमी होने से महिलाओं के लिए बहुत सारी समस्याएँ पैदा हुई है सामान्यत जागरूकता की कमी होने से रूढ़ि वादी समाज में जवान लड़कियों के लिए यौन को वर्जित माना जाता रहा है ! राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा इस विषय पर स्कूली बालिकाओं व् ग्रामीण महिलाओं के साथ यौन प्रजनन रोकथाम एवं जागरूकता कार्यक्रम ( संस्था ) द्वारा किया जा रहा है ! जो सभी को जागरूक करने का काम संस्था प्रतिनिधियों द्वारा करा जाता है ! यौन ए...