सक्षम भविष्य: राजस्थान में लड़कियों की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति
![चित्र](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgptX7YcVyCbwlQWlqmKWG25a0-BtUA5ff_2oy2rGg94njPI4WaJZRKKI5gY9CHniAxK8v9NNUsgLvqgzMzQTV_gK2Cw-mV9iuK9Dog8QNYjXeoF9HJq8IW5_IVSBecCwlEAk_WdMkWTWAZyvFMhfOJPaNigTmRNYwwoWyorS5GZb2ptkxvcnADZFBcXvzS/w638-h377/9.jpg)
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा हर वर्ष सरकारी स्कूल में अध्यनरत जरूरतमंद ,गरीब, बेसहारा, अनाथ, निराक्षित, बालिका को स्कूली जरूरतों को पूरा करने के लिए संस्था द्वारा आर्थिक मदद व् प्रोत्साहन राशि छात्रवृति के रूप में दी जाती है जिससे उनको आगे की स्कूली शिक्षा व् अध्ययन करने में कोई असुविधा का सामना न करना पड़े। कभी कभी अध्ययन करने में उनको गरीबी व् कई कारणों से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिससे वह ज्ञान अर्जित नहीं कर पाती है। और अपने भविष्य को अंधकार में डाल देती है। इस स्थिति से बचाने हेतु संस्था लगातार स्कूली बालिकाओ को शिक्षा के लिए प्रोत्शाहित करती है व् समय समय पर स्कूली जरुरतमंद सामग्री मुहैया करवाते रहते है। राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा लगभग सरकारी स्कूलों का सर्वे कर 40 बालिकाओ का चयन किया गया जो की सभी गरीब व् जरूरतमंद थी। प्रत्येक बालिका को शिक्षा हेतू 2000/- प्रति बालिका को प्रोत्साहनराशि ( छात्रवृति ) के रूप में प्रदान की गई। जिससे वे अपनी जरूरतों को पूरा कर सके और उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके। किसी सामाजिक भलाई के लिए किया गया कार्य ...