संदेश

खेलकूद लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रतिस्पर्धा और प्रेरणा : बच्चों को खेलों में प्रोत्साहन देने की दिशा में कदम

चित्र
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा स्कूलो के बच्चो के साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किये जाते है जो उनको शिक्षा, खेलकूद, छात्रवृति, व् अन्य सामग्री वितरण के कार्य व् इसके साथ कई सामाजिक , वैश्विक, मुद्दों पर कार्यशालायें भी की जाती है जी उनको प्रेरणा देने का कार्य करते है ! राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा नांदला ग्राम के 12 बच्चो को स्पोर्ट्स सूट बांटे गए ! जो की राष्ट्रीय खेल कूद में प्रतिसपर्धा कर रहे थे ! और अपने ग्राम , समाज, देश का नाम बढ़ा रहे है संस्था की तरफ से एक छोटा सा उनको उपहार है जो बच्चे हमारे देश का नाम रोशन करे उनके लिए यह करना सूरज का दीया दिखाने समान है !  खेलकूद से मात्र शरीर ही फ़ीट नहीं रहता है अपितु शरीर मे अत्यधिक ऊर्जा का संचालन होने लगता है जो किसी खेल के माध्यम से अपनी ऊर्जा को प्रसारित करता है ! और अपनी मंजिल को पाता है ! यही बच्चें आगे चलकर देश का नाम रोशन करते है ! कई बार सामाजिक रूप से पिछड़ेपन और गरीबी के कारण यह अपना प्रदर्शन नहीं कर पाते है ! और देश का अपने समर्थन करने से वंचित हो जाते है संस्था द्वारा स्कूलों से प्राप्त जानकारी इकठा कर इन्ह...