संदेश

कुर्बानियां लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जश्न ए आज़ादी ( स्वतंत्रता दिवस ) कार्यक्रम

चित्र
भारत एक विविधता भरा देश है जहा भाषा , पहनावा ,बोली , मौसम ,व् धरातलीय विभिन्ताएँ व् जाती ,रंग रूप देखने को मिलता है इन सभी समावेशों का केंद्र बिंदु हमारा भारत देश है आज हमारे देश को स्वतंत्र हुए 78 वर्ष हो चुके है और इस स्वतंत्रता दिवस को आज हम सभी बड़ी धूमधाम से मना रहे है इस आजादी के लिए न जाने कितने लोगों की बलिदानी छुपी हुई है यह हमारा राष्ट्रीय पर्व है जो हम सभी को भाईचारे का पाठ पढ़ा  कर हमे  एक साथ मिल कर रहने की बात सीखता है यह पर्व हम सब मिलकर बनाते है यह राष्ट्र और दुनिया को भाईचारे का सन्देश देता है  राजस्थान सम्रग कल्याण संस्थान द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में पाठशाला कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमे ग्रामीण ड्रॉपआउट बच्चों के साथ जश्न ए आज़ादी ( स्वतंत्रता दिवस ) कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया सभी 6 पाठशालाओ में बच्चों ने नृत्य ,संगीत ,अभिवयक्ति ,भाषण ,प्रतियोगिताएं , खेलकूद के माध्यम से इस पर्व को मनाया गया व् सभी को अच्छे से भाईचारे का समाज में सन्देश दिया गया जो हमे एक दूसरे के करीब लाता है और समाज मई हमे एक साथ एकजुटता पर बल देता है संस्था प्रतिनिधियों द्वारा ...