"स्वच्छता और शिक्षा: समाज के सर्वांगीण विकास की कुंजी"
![चित्र](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiPloBPRqO-seIo33ZKdg9uDbT_5X5DYSetlAoNsTifmzycAc3pqnm96uN7XDoTrnkhm5tTVfd0O1QdNIS3cY7ctCDWrHE5ddmYGYHwIZpygb0V3XDv9mUOpXc1lmXJAFL9ACxU0IqLZYvXll9Irfl7N5Pb3r95iFZ0AyF17UQQ5aeqhv3TEy072cmvFKdG/w654-h337/Untitled%20design%20(41).jpg)
हम चाँद पर कदम रख चुके है और मंगल पर जाने का अभियान बना रहे है एक और देश दुनिया में आगे की और तरक्की कर रहा है तो दूसरी और कुछ पिछड़ी सोच ,विचार धाराएँ , पिछड़े समाज की मानसिकता , कुरीतियाँ ,गरीबी, अशिक्षा देखने को मिलती है जो समाज में असमानता उत्पन करती है जो देश और प्रकर्ति में बाधक होती है और इस वजह से समाज में उसका सर्वांगीण विकास संभव नहीं है ! हमे शिक्षा का पूर्ण प्रसार करना होगा तभी इस सोच के नकारात्मक पहलुओं को हम बदल सकते है और समाज में समानता के भाव को पुनः स्थापित कर सकते है ! आज भी कहीं न कहीं स्त्री और पुरुषों के कार्यों में असमानता , शिक्षा, माहौल आदि में भिन्नता मिलती है जब उस मालिक ने हमको एक सामान बनाया है तो फिर समाज में भिन्नता क्यों व्याप्त है ! संस्था द्वारा अजमेर के ग्रामीण गरीब बस्ती ,स्लम एरिया , झुग्गी झोपड़ी के बच्चों के साथ यह कार्यक्रम किया जाता है ! संस्था अमीर गरीब , छोटा बड़ा , स्त्री पुरुष आदि में भिन्नता नहीं रखती है ! सभी सामान रूप से समाज के कार्यो को सम्पादित करे ! कभी कभी असमानता के इस स्तर में कई वो प्रतिभाएं होती है जो समाज में उजागर नहीं होती है...