संदेश

दीपावली लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

"वंचित बच्चों के चेहरों पर दीपावली की खुशियाँ संस्थान का विशेष आयोजन"

चित्र
दीपावली पर्व का नाम आते ही मन में ख़ुशी ,उंमग , प्रकाश , उल्लास का भाव उमड़ने लगता है मानों अमावस्या की रात पूनम की रात बन गई हो जैंसे , हिंन्दू मान्यताओं के अनुसार दीपावली प्रकाश का त्यौहार है इस दिन सब अपने घरो को साफ का लक्ष्मी ,गणेश , सरस्वती व् राम दरबार का पूजन करते है और पठाखे जलाकर अपनी खुशियों को प्रदर्शित करते है ! यही खुशियाँ अगर हम दूसरों के साथ मिलकर बनाये तो यह ख़ुशी दुगुनी हो जाती है ! हमारे समाज में आज भी ऐसे गरीब परिवार निवास करते है जिनके लिए यह सब कुछ कर पाना मुश्किल होता है राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान हर वर्ष शहर के झुग्गी झोपड़ी , निचली बस्ती, व् स्ट्रीट , अस्थाई डेरों के बच्चों के साथ यह कार्यक्रम मानते है ! उनकी ख़ुशी उनके चेहरों पर देखते ही मात्र से दिल को तसल्ली आ जाती है ! यह वंचित बच्चे इन सभी खुशियों को पाने से सदा गरीबी के कारण वंचित रहते है संस्था का यही प्रयास है की इन बच्चों को हर वस्तु की प्राप्ति हो जो सभी बच्चों को जीवन में प्राप्त होती है !  राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के प्रतिनिधि उन स्थानों पर जाकर सभी बच्चों को एकत्रित करते है और उन्हें अच्छे ...

"दीपावली की रोशनी: वंचित बच्चों के लिए खुशियों का त्योहार"

चित्र
हिन्दू मान्यता के अनुसार दीपावली हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्यौहार है इस दिन भगवान् श्री राम लंका विजय कर 14 वर्ष बाद अपनी नगरी अयोध्या आये थे ! जिसकी खुशी और हर्षोउल्लास में सब ने मिलकर दीपक जलाये थे ! इसी उपलक्ष्य में भारत वर्ष में यह त्यौहार बड़ी खुसी व् धूमधाम से मनाया जाता है ! आपस में सभी भाईचारे के साथ मिलकर एक दूसरे को अपनी शुभ कामनायें देते है और पठाखे जलाकर अपनी ख़ुशी का इजहार करते है ! यह प्रकाश और खुशियों का त्यौहार है ! राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा हर वर्ष वंचित परिवारों के बच्चों के साथ मिलकर मनाते है ! जिसमे स्लम एरिया, झुग्गी झोपड़ी , निचली बस्तियाँ व् स्ट्रीट क्र बच्चे शामिल होते है गरीबी के कारण यह बच्चें हमारे बच्चों की तरह इस त्यौहार को मनाने में असमर्थ नहीं होते है ! अंतः संस्था इनको वो खुशियों प्रदान करती है जो एक बचपन अपनी इस अवस्था में उसकी लालसा रखता है और वह भी हसी खुशी इस त्यौहार को मनाना चाहता है !  राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा इस वर्ष 550 बच्चों के साथ दीपावली उत्सव कार्यक्रम मनाया गया ! इसमें इन सभी बच्चों को ड्रेस, पटाखे , मिठाई, व् मोमबत्ती ...