नई आशा की किरण जगाना पौधारोपण सबको अपनाना
वृक्ष हमारे जीवन के लिए अतिआवश्यक है यह जीवन कि जान है धरती पर इसके बिना जीवन की कल्पना करना सार्थक नहीं यह हमें प्राणदायक वायु प्रदान करते है और जीवन संचारित करने हेतु बहुत सी वस्तुएँ भी इन से प्राप्त होती है जैसे ईधन के लिए लकड़ी ,खाने योग्य फल ,बीज ,छाल ,पत्ते ,और भीं प्राप्त वस्तुएँ, धरती पर मानव द्वारा अपने स्वार्थ पूर्ति हेतु इसका हास्स किया जा रहा है निरंतर वृक्षो को काटा जा रहा है जिससे जलवायु परिवर्तन हो रहा है व् इसका विनाश सम्पूर्ण मानव जाति पर पड़ रहा है यदि ऐसा ही चलता रहा तो पृथ्वी पर जीवन एक दिन संभव नहीं रह पायेगा। इस कड़ी में राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा श्रृंखला बृद्ध तरीके से गांव , शहरी ,कस्बों ,ढाणियों में पौधारोपण सर्वे कार्यक्रम करने हेतु प्रोसाहित किया जा रहा है।जिसको यह अपने घर ,खेतों के आसपास ,सड़क किनारे लगाकर उसका लालन पालन करे। राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा 7 गांव के 65 कास्तकारों का सर्वे किया गया है जिसमे उनको फलदार पौधो का वितरण किया और उनके लालन पालन के लिए उनको प्रेरित भी किया। और पशुओं से इनकी ...