संदेश

त्यौहार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सिलाई प्रशिक्षण केंद्र पर महिलाओं के साथ क्रिसमस दिवस मनाना

चित्र
हमारा देश विभिन्न संस्कृति, भाषा, धर्म, त्योहारों का देश है यहाँ हर दिन कुछ न कुछ नया होता रहता है हजारों विविधताये होने के बाद में हमारा देश एकता की एक डोर में बंधा है जहाँ जाति- पाँति या मान्यतायें न देखकर सभी का आदर किया जाता है और सभी धर्मों के त्यौहार मिल जुल कर हंसी बहुत हर्षोउल्लास के साथ मनाये जाते है।  इसी क्रम में राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के द्वारा ग्राम खापरी में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र पर सभी प्रशिणार्थी महिलाओं के साथ क्रिसमस दिवस कार्यक्रम अति उत्साह के साथ मनाया गया। यह स्नेह, मिलन का कार्यक्रम है जिसमें सभी महिलाओं ने हिस्सा लिया।  संस्था द्वारा कार्यक्रम में सभी महिलाओं के साथ विभिन्न सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम किये गए जिसमें रंगोली बनाना, एकल नृत्य मंचन, ग्रुप डांस, सांता क्लॉज द्वारा केक काटना व् उपहार वितरण करना व् सभी गतिविधियां पूर्ण हो जाने के बाद नाश्ते व् मिठाई का सभी में वितरण भी किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी में हमारी भारतीय संस्कृति व् त्यौहार की विशेषतायऐ बताने और नीरसता भरे जीवन में उत्साह की लहर का संचालन करने हेतु रखा। जिसमे सभी महिला...

"दीपावली की रोशनी: वंचित बच्चों के लिए खुशियों का त्योहार"

चित्र
हिन्दू मान्यता के अनुसार दीपावली हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्यौहार है इस दिन भगवान् श्री राम लंका विजय कर 14 वर्ष बाद अपनी नगरी अयोध्या आये थे ! जिसकी खुशी और हर्षोउल्लास में सब ने मिलकर दीपक जलाये थे ! इसी उपलक्ष्य में भारत वर्ष में यह त्यौहार बड़ी खुसी व् धूमधाम से मनाया जाता है ! आपस में सभी भाईचारे के साथ मिलकर एक दूसरे को अपनी शुभ कामनायें देते है और पठाखे जलाकर अपनी ख़ुशी का इजहार करते है ! यह प्रकाश और खुशियों का त्यौहार है ! राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा हर वर्ष वंचित परिवारों के बच्चों के साथ मिलकर मनाते है ! जिसमे स्लम एरिया, झुग्गी झोपड़ी , निचली बस्तियाँ व् स्ट्रीट क्र बच्चे शामिल होते है गरीबी के कारण यह बच्चें हमारे बच्चों की तरह इस त्यौहार को मनाने में असमर्थ नहीं होते है ! अंतः संस्था इनको वो खुशियों प्रदान करती है जो एक बचपन अपनी इस अवस्था में उसकी लालसा रखता है और वह भी हसी खुशी इस त्यौहार को मनाना चाहता है !  राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा इस वर्ष 550 बच्चों के साथ दीपावली उत्सव कार्यक्रम मनाया गया ! इसमें इन सभी बच्चों को ड्रेस, पटाखे , मिठाई, व् मोमबत्ती ...